R Ashwin: WTC यानि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल को लेकर इस समय चर्चा जोरो पर है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रख रहे हैं. अब तक कई दिग्गजों ने फाइनल के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी है। इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने भी भारतीय प्लेइंग 11 को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान डेनियल विटोरी ने आर अश्विन को लेकर एक बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है।
R Ashwin टीम की पहली पसंद नहीं होंगे - डेनियल विटोरी
दरअसल डेनियल विटोरी का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में आर अश्विन को जगह नहीं मिलेगी. शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें बेंच पर बैठना होगा. डेनियल विटोरी का मानना है कि आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा टीम की पहली पसंद होंगे। विटोरी ने कहा कि "हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से जडेजा खेलेंगे क्योंकि वह भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। चौथा गेंदबाज और ऑलराउंडर या तो शार्दुल ठाकुर होगा या फिर अश्विन।"
डेनियल विटोरी ने कहा टीम संयोजन के कारण आर अश्विन को जगह नहीं मिलेगी
विटोरी का कहना है कि "अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं और वह ज्यादातर टीमों की पहली पसंद होंगे, लेकिन टीम संयोजन के कारण वह अंतिम एकादश से बाहर हो सकते हैं. दूसरी ओर विटोरी को लगता है कि कैमरून ग्रीन आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद फाइनल में बड़ी भूमिका निभाएंगे."
आर अश्विन का इंग्लैंड में रिकॉर्ड
आपको बता दें कि आर अश्विन के इंग्लैंड में रिकॉर्ड की बात करें तो आर अश्विन ने इंग्लैंड में 7 मैचों में 28.11 की औसत से कुल 18 विकेट लिए। वह द ओवल में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेल पाए हैं। 2014 में उन्होंने अपना इकलौता मैच इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 72 रन देकर 3 विकेट लिए थे। भारत वह मैच एक पारी और 244 रनों से हार गया था।
ये भी पढ़ें : ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम