आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत के साथ ही कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. तो वहीं कुछ प्लेयर्स लगातार फ्लॉप नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर अब कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी सवाल उठाने लगे हैं. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने बड़ी बात कह दी है और उन्होंने इस खिलाड़ी की क्षमताओं पर सवाल भी खड़े किए हैं.
शिवम दुबे के प्रदर्शन पर विटोरी ने उठाए सवाल
दरअसल राजस्थान रॉयल्स अब तक इस टूर्नामेंट में अपने तीन मुकाबले खेल चुकी है. इन तीनों ही मुकाबलों में टीम को सिर्फ एक मैच में ही जीत नसीब हुई है. तो वहीं दो मैच में लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इन तीनों ही मुकाबलों में शिवम दुबे का बल्ला खामोश रहा है. जिस प्रदर्शन के लिए वो जाने जाते हैं, उसका कुछ खास कमाल इस सीजन में नहीं दिखा पा रहे हैं. साल 2019 की नीलामी के दौरान उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ की रकम में खरीदा था.
लेकिन, आरसीबी के साथ लगातार दो सीजन खेलने के बाद भी वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. जिसके चलते उन्हें 2021 की नीलामी में टीम ने रिलीज कर दिया था. इस साल के ऑक्शन में उन पर राजस्थान रॉयल्स ने भरोसा जताते हुए 4.4 करोड़ में खरीदकर अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा. लेकिन इस सीजन में एक मुकाबले में उन्होंने 15 गेंद पर 23 रन और दूसरे मैच में 7 गेंद पर 2 रन बनाए हैं.
ऑलराउंडर के तौर पर आपसे लोगों की बहुत उम्मीदें होती हैं- विटोरी
ऐसे में लगातार उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कि, "ऑलराउंडर होने के चलते लोगों को उनसे काफी सारी उम्मीदें है. इसके मुताबिक उन्हें नीलामी में बहुत पैसा मिल रहा है". साथ ही, पूर्व क्रिकेटर का मानना था कि गेंदबाजी या बल्लेबाजी में उनका खेल निशान तक नहीं था. आगे उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि,
"मुझे लगता है कि जैसे ही आपको एक भारतीय ऑलराउंडर लेबल दिया जाता है, आप बड़ी उम्मीदों का सामना करते हैं और आप आम तौर पर एक बड़ी नीलामी रकम वसूल करते हैं. आरसीबी के जैसे राजस्थान में इतनी बड़ी कीमत नहीं मिली, लेकिन शिवम दुबे के साथ मेरी चिंता यह है कि उनके अंदर खेल के दोनों पहलू जरूरी स्तर से नीचे हैं.''
दुबे को कहां इस्तेमाल करें राजस्थान के लिए थी समस्या- विटोरी
डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने आगे कहा कि,
“हम मिक्स और मैच करके ये कोशिश कर रहे हैं कि शिवम दुबे (Shivam Dube) सफल हो सकें. मुझे नहीं लगता कि वो जिस भी टीम का हिस्सा रहे हैं उसमें वो सही स्तर को छू पाए हैं. उनसे काफी उम्मीदें रही हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब तक वो किसी भी कैटेगरी में सही स्तर पर हैं.”
विटोरी (Daniel Vettori) ने आगे इसी सिलसिले में कहा कि,
“शिवम दुबे (Shivam Dube) ने राजस्थान रॉयल्स को एक ऐसे हालात में डाल दिया था कि, उन्हें किस जगह पर इस्तेमाल किया जाए. शायद उन्हें निचले क्रम में नंबर-7 पर हिटर के तौर पर प्रयोग किया जा जाए. या फिर विजय शंकर स्टाइल में गेंदबाज के तौर पर.”