उमरान मलिक की वकालत में उतरे डेनियल विटोरी, BCCI से लगाई इस बात की गुहार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
daniel vettori appeals to bcci umran malik workload should be managed

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वकालत में एक और नाम डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का जुड़ गया है, जो उनकी तेज गति से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले युवा भारतीय तेज गेंदबाज का डंका विश्वभर में पिट चुका है. अब तो न्यूजीलैंड के महान पूर्व गेंदबाज डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने भी उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बीसीसीआई से खास अपील की है.

मलिक की वकालत में उतरे कीवी पूर्व दिग्गज गेंदबाज

 Daniel Vettori on Umran Malik

दरअसल कीवी टीम के इस पूर्व क्रिकेटर ने मलिक को 'हीरा' करार दिया है. डेनियल विटोरी का कहना है कि इस युवा की रफ्तार बल्लेबाजों में घबराहट पैदा करती है. इसलिए उसके कार्यभार का प्रबंधन किया जाना चाहिए. पूर्व कप्तान और महान स्पिनर ने ये भी कहा कि ब्रेट ली, शोएब मलिक और शॉन टैट के युग के खत्म होने के बाद मलिक एक 'दुर्लभ' टैलेंट के तौर पर सामने आए हैं.

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) की बात करें तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 113 टेस्ट खेलते हुए  362 और 295 वनडे में 305 विकेट झटके हैं. उन्होंने हाल ही में 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से इस बारे में बातचीत करते हुए 'टी20 टाइम आउट' शो में कहा,

''उसकी रफ्तार बल्लेबाजों में घबराहट पैदा करती है और ऐसा सिर्फ पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ नहीं बल्कि सभी बल्लेबाजों के साथ होता है.''

उमरान मलिक एक हीरा है

Umran Malik

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने यह भी कहा,

''हमें अक्सर 153-154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज नहीं दिखते. यह गजब की रफ्तार है, यह रेयरली ही देखने को मिलती है जो हमने ब्रेट ली, शोएब अख्तर या शॉन टैट के बाद शायद नहीं देखी है. इसलिए आप रोमांच देख सकते हो जिससे मैच में 'एक्स फैक्टर' देखने को मिलता है.''

इतना ही नहीं डेनियल विटोरी का ये भी कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस 'दुर्लभ' प्रतिभा को बचाने के लिये मलिक के कार्यभार का प्रबंधन करना चाहिए. इस बारे में डेनियल विटोरी ने बीसीसीआई से गुहार लगाते हुए कहा,

''वह एक हीरा है और बस बात इतनी सी बात है कि किस तरह भारतीय क्रिकेट में अगले दो सालों में उसकी प्रतिभा की देखभाल की जाती है और उससे कैसे सर्वश्रेष्ठ निकाला जा सकता है.''

उमरान के लिए बीसीसीआई से विटोरी ने लगाई गुहार

 daniel vettori appeals to bcci umran malik workload should be managed

आखिर में अपनी बात रखते हुए डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने यह भी कहा,

''अगर उमरान मलिक बीसीसीआई या फिर एनसीए देखरेख में आ जाता है तो यह उसके लिए ये सबसे बड़ी चीज होगी और वे उसके कार्यभार का प्रबंधन कर सकते हैं. क्योंकि एक खिलाड़ी के लिए अपनी रफ्तार के लिए गेंदबाजी करते रहने का लोभ बना रहता है.''

Umran malik Daniel Vettori