न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान रह चुके डेनियल विट्टोरी (Daniel Vettori) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी अंदाज पर सवाल खड़े किए हैं. हाल ही में कीवी टीम के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में पंत अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके. पहले मैच में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं रहा और आखिरी मुकाबले में भी वो सिर्फ क्रीज पर संघर्ष करते हुए नजर आए. इस बारे में डेनियल विट्टोरी (Daniel Vettori) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में हम आपको बता देते हैं.
क्यों बार-बार टी20 फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं पंत?
दरअसल टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर कीवी टीम के पूर्व कप्तान का कहना है कि वो अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि टी20 फॉर्मेट में उनके लिए क्या बेस्ट है. पूर्व क्रिकेटर की माने तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली टी20 श्रृंखला में पंत थोड़े कंफ्यूज दिखाई दिए. ये सच है कि इस सीरीज में पंत के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. उन्होंने नाबाद 17, नाबाद 12 और 4 रन बनाए.
टी20 फॉर्मेट में अभी तक उनका परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इस बारे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत करते हुए डेनियल विट्टोरी (Daniel Vettori) ने पंत की बल्लेबाजी पर अपना पक्ष रखा और उनके अच्छा ना खेलने के पीछे की वजह का भी जिक्र किया. टेस्ट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों पर छाप छोड़ने वाले पंत आखिर कहां फ्लॉप हो रहे हैं.
पूरी सीरीज में पंत दिखे कंफ्यूज- विटोरी
क्रिकइन्फो से बात करते हुए कीवी टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा,
"टी20 क्रिकेट में अभी तक उनको अपना टेम्पो नहीं मिल पाया है. वो अपने रोल को अच्छी तरह से समझ ही नहीं पाए हैं और खासकर इस सीरीज में काफी कंफ्यूज रहे हैं. कभी-कभी वो काफी सावधानी से खेलते हैं और अचानक बड़ा शॉट खेल देते हैं. ऐसा लगता ही नहीं है कि वो फ्लो में हैं. जब टी20 का एक बड़ा बल्लेबाज बैटिंग कर रहा होता है तो उसके खेलने का फ्लो ही अलग होता है. पंत अभी तक बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे हैं."
दरअसल भारत ने रविवार को कोलकाता में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में कीवी टीम को 73 रनों के बड़े अंतर से हराया था. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवर में 111 रन बनाकर ढेर हो गई थी. भार की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (3) अक्षर पटेल ने लिए. इस सीरीज को3-0 से भारत ने अपने नाम किया.