IPL 2021: इस खिलाड़ी ने 8 साल बाद की आरसीबी टीम में वापसी, जानिए टीम के लिए उनके आकड़े

author-image
पाकस
New Update
RCB-devdutt

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन का आगाज हो चुका है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने अपना पहला विकेट सिर्फ 24 रन पर गंवा दिया था. काफी समय बाद विराट कोहली ने टॉस जीता और जीतते ही गेंदबाजी ले ली. वैसे ये बात इतना चौकाने वाली नहीं थी. जितना उन्होंने इस खिलाड़ी का नाम लेकर सबको चौंका दिया. इस खिलाड़ी ने 8 साल बाद आरसीबी में वापसी की है.

पिछली बार 2013 में खेले थे बैंगलोर के लिए

DC

टॉस जीतने के बाद जब विराट कोहली से पूछा गया कि आपने प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को खिलाने के बारे में सोचा है. तब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेनियल क्रिस्चियन (Daniel Christian) का नाम लिया. क्रिस्चियन ने वैसे तो 6 बार आईपीएल खेला है, लेकिन आरसीबी के लिए वो पूरे 8 साल बाद वापसी करेंगे. पिछली बार बैंगलोर के लिए उन्हें सिर्फ 2 मैच ही खेलने को मिले थे. उस वक्त उन्हें कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला.

41 मैच खेल चुके हैं

Daniel Christian

मुंबई के खिलाफ आगाज करने वाले और एक आलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले डेनियल क्रिस्चियन (Daniel Christian) ने आईपीएल में कुल 41 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 119.25 की स्ट्राइक रेट से 446 रन निकले हैं और 34 विकेट वो अपने नाम कर चुके हैं. यह खिलाड़ी इससे पहले साल 2011, 2012, 2013, 2017 और 2018 में आईपीएल में हिस्‍सा लिया था.

कुछ ऐसा रहा इनका प्रदर्शन

DC

डेनियल क्रिस्चियन (Daniel Christian) ने 2011 में 14 मैचों में 11 विकेट लिए तो 2012 में 8 विकेट हासिल किए. 2013 में उन्‍हें 2 ही मैच खेलने का मौका मिला. 2017 में 13 मैचों में उनके नाम 11 विकेट रहे जबकि 2018 में 4 मैचों में उन्‍होंने 4 बल्‍लेबाजों का शिकार किया. वहीं अगर डेनियल के ऑस्‍ट्रेलिया के लिए किए गए प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 19 वनडे मैच में 273 रन बनाने के अलावा 20 विकेट भी हासिल किए हैं. वहीं 16 टी20 मैचों में 11 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021