New Update
टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के शुरू होने में चार दिन बचे हैं। 27 जुलाई से तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका (IND vs SL) पहुँच चुके हैं। लेकिन इस बीच क्रिकेट जगत से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के एक महीने बाद अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड पर बड़े आरोप लगे हैं। यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) के डायरेक्टर ने आईसीसी को ईमेल कर बोर्ड के अध्यक्ष पर संघिन आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...
'जैंटलमैन' के गेम Cricket में हुआ भ्रष्टाचार!
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सह-मेजबानी करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका पर बड़े आरोप लगाए गए हैं। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद एक महीने बाद अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ने अध्यक्ष वेणु पिसिके पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- उन्होंने बीसीसीआई को लंबी-चौड़ी ईमेल लिख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड को बताया है कि वह अपने जगह पक्की करने के लिए डायरेक्टर पर दबाव डाल रहे हैं। उनका कहना है कि वेणु पिसिके अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
- क्रिकबज़ की रिपोर्ट की माने तो यूएसए क्रिकेट के डायरेक्टर कुलजीत सिंह, अर्जुन सोना और पैट्रिशिया विटटेकर ने आईसीसी को एक ईमेल लिखकर भेजा था।
इस Cricket टीम के अध्यक्ष पर लगे आरोप
- डायरेक्टर्स द्वारा भेजे गए ईमेल में दावा किया गया है कि उन्हें अनैतिक तरीके से पद छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वेणु पीसीके ने सीईओ नूर मुराद को गलत तरीके से बर्खास्त करवाया है।
- "हम छोटे पदों पर मौजूद लोगों को घेर कर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. यदि हमने उनकी बात न मानी तो हमारे खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की धमकी दी गई है।
- यह सिस्टेमिक भ्रष्टाचार और अनैतिक व्यवहार स्पष्ट रूप से बताता है कि वे अपने भविष्य के पदों को सुरक्षित करने के लिए सिस्टम में हेरफेर कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें विविधता को बढ़ावादेने या सदस्यता का विस्तार करने की कोई परवाह नहीं है।"
IND vs SL: श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया
- भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज और तीन ही मुकाबलों की एकदिसवसीय सीरीज (IND vs SL) खेलनी है। भारत के दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी।
- पहला टी20 मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा। इसके बाद 28 जुलाई को दूसरा मैच होगा, जबकि तीसरे मैच के लिए 28 जुलाई का दिन तय किया गया है। हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत भारतीय टीम कोलंबो पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम के नए उपकप्तनों का किया ऐलान, इन बड़े खिलाड़ियों को सौपी जिम्मेदारी