ताजा ICC T20I रैंकिंग में KL Rahul को हुआ बड़ा फायदा, विंडीज प्लेयर्स का भी दिख रहा बोलबाला

Published - 02 Feb 2022, 11:09 AM

KL Rahul is going to marry Athiya Shetty this year

IND vs WI: Team India के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार का सामना करने के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत की पूरी उम्मीद है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन का समय बाकी है। लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे वेस्ट इंडीज टीम के खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इसकी गवाही आईसीसी (ICC) द्वारा जारी की गई ऑल राउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग दे रही है।

ये वेस्ट इंडीज टीम है खतरनाक

Jason Holder

वेस्ट इंडीज टीम ने हाल ही में इंग्लैंड की टीम को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से मात दी है। इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीम के आगे वेस्ट इंडीज ने ऐसा प्रदर्शन कर के सबको हैरत में डाल दिया है। इस सीरीज में 2 खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण वेस्ट इंडीज टीम ने इंग्लैंड की धाकड़ टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। अब इन खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य टीम इंडिया (Team India) को हराना है। वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज में ये 2 खिलाड़ी आपको वेस्ट इंडीज टीम में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

होल्डर और पोलार्ड ने ICC रैंकिंग में लगाई छलांग

हर्फ़नमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) और कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईसीसी (ICC) ऑल राउंडर की रैंकिंग में तगड़ी छलांग लगाई है। जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी-20 मैच में हैट्रिक लेकर टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा ही दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज से पहले होल्डर ऑल राउंडर की रैंकिंग में 49वें स्थान पर थे। लेकिन अब होल्डर 34वें स्थान पर कायम हो चुके हैं। इसके अलावा कायरन पोलार्ड ने 14 स्थान की छलांग लगाई है।

6 फरवरी से शुरू होगी IND vs WI सीरीज

IND vs WI T20 Series 2022

ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को इस वेस्ट इंडीज टीम को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्ट इंदीज के भारत दौरे की शुरुआत 6 फरवरी से होने वाली है। पहले वनडे मैच खेले जाएंगे, इसके बाद 16 फरवरी से टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज हो जाएगा। टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि इस सीरीज में टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होने वाली है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

Tagged:

team india Kieron pollard IND vs WI T20 series 2022 Jason Holder IND vs WI ODI Sereis 2022 west-indies