मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लिश बल्लेबाज़ों की सिट्टी-पिट्टी गुल, बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज की रातोंरात हुई टीम इंडिया में एंट्री
Published - 20 Jul 2025, 02:39 PM | Updated - 20 Jul 2025, 02:46 PM

Table of Contents
Manchester Test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट की शुरुआत 23 जुलाई से होगी, जिसके लिए दोनों ही टीमें नेट्स में जमकर अभ्यास कर रही हैं। पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। जहां पहला और तीसरा मैच इंग्लिश टीम के पक्ष में गया तो दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल एंड कंपनी ने बाजी मारी।
अब भारतीय कप्तान की कोशिश चौथा टेस्ट जीतकर श्रृंखला बराबर करने पर होगी। मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की अहमियत को देखते हुए टीम इंडिया में रातों रात एक ऐसे गेंदबाज की एंट्री करवाई गई है, जो जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खतरनाक है।
वहीं, इस गेंदबाज का नाम सुनते ही इंग्लिश बल्लेबाजों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं आखिर गंभीर और गिल ने अपने किस हथियार को मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में बाहर निकाला है।
चौथा टेस्ट खेल सकते हैं बुमराह
भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में अंतिम एकदाश का हिस्सा हो सकते हैं। दरअसल, शुरुआत में कहा गया था कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत श्रृंखला में सिर्फ तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसके चलते पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया गया था।
वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी के बाद उम्मीद थी कि मैनचेस्टर (Manchester Test) में उन्हें आराम दिया जा सकता है, लेकिन वर्तमान श्रृंखला की स्थिति और भारतीय तेज गेंदबाजों की फिटनेस के चलते बुमराह को चौथे टेस्ट में खेलना पड़ सकता है। जबकि पांचवें टेस्ट में भी वह खेलते नजर आ सकते हैं।
दरअसल, बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा, प्रसिद्ध कृष्ण का फॉर्म खराब चल रहा है, तो आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चोटिल हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं, जिसके चलते बुमराह को अब सीरीज में तीन नहीं बल्कि चार टेस्ट खेलने पड़ सकते हैं।
बुमराह से खतरनाक गेंदबाजी की एंट्री
भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गुरुवार को नेट्स में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके गेंदबाजी आर्म पर कट लग गया था, जिसके चलते उसपर टांके लगाए गए हैं।
जबकि अर्शदीप सिंह का 10 दिन से पहले फिट होकर मैदान पर वापसी करना असंभव लग रहा है, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने अंशुल कंबोज को कवर पर रखा है और उम्मीद की जा रही है कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले वह टीम के साथ जुड़कर अभ्यास शुरू कर सकते हैं।
दरअसल, अंशुल ने इससे पहले इंग्लैंड में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच की अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला खेली थी, जिसमें गेंद और बल्ले दोनों से उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। जबकि अंशुल न सिर्फ नई गेंद से दोनों ओर स्विंग करवाने में महारत हासिल रखते हैं, बल्कि सटीक लाइन लेंथ पर बल्लेबाजों को खूब परेशान भी करते हैं। यही कारण है कि कप्तान और कोच ने 24 साल के युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया है।
Manchester Test से पहले इंग्लिश बल्लेबाज़ों के उड़े होश!
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले भारतीय टीम में अंशुल कंबोज की एंट्री के साथ ही इंग्लिश बल्लेबाजों की सिट्टी-पिट्टी भी गुल होती नजर आ रही है। दरअसल, शुरुआती तीन मैचों में रनों का अंबार लगाने वाले इंग्लिश प्लेयर्स को अंशुल कंबोज के सामने रन बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, अंशुल टेस्ट की पारंपरिक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं और वहां से दोनों ओर गेंद को स्विंग करवाते हैं, जिससे इंग्लिश बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में परेशानी हो सकती है। अंशुल घरेलू क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का अद्भुत कारनामा भी कर चुके हैं।
हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अंशुल ने केरल की मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम के सभी 10 बल्लेबाजों को अकेले चलता कर दिया था और वह ऐसा करने वाले रणजी ट्रॉफी में सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे। यही कारण है कि इंग्लिश बल्लेबाज अंशुल का नाम सुनकर फिलहाल खौफ में होंगे और उनके सामने किस तरह की बल्लेबाजी करनी है उसकी तैयारियां कर रहे होंगे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर