ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन (Dan Christian) शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने की वजह से जाने जाते है। वह विश्व भर की सबसे बड़ी लीग में हिस्सा ले चुके है। उन्होंने भारत की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से साल 2021 में खेला था। हालांकि, उनका यह सीजन खासा अच्छा नहीं गुजरा था। लेकिन, इसी बीच इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने फैंस को बुरी खबर सुनाई है। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
Dan Christian ने क्रिकेट से लिया संन्यास
ऑस्ट्रलियाई टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन (Dan Christian) ने क्रिकेट सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वहीं काफी लंबे समय से टीम ऑस्ट्रेलिया से बाहर चल रहे है क्रिश्चियन ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 में टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर फेंक कर 17 रन खर्च किए थे। जसमें उन्हें 2 विकेट मिले थे। यहीं नहीं इस मुकाबले में उन्होंने ओपनिंग भी थी। जिसमें वह कुछ खास नहीं खेल सके थे। इसी कड़ी में उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकांउट से एक पोस्ट शेयर कर संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए अपने पोस्ट में लिखा,
'कल ट्रेनिंग के दौरान मैंने सिडनी सिक्सर्स टीम के साथियों से कहा कि मैं बीबीएल सीजन के अंत में खेल से रिटायर लेने जा रहा हूं। सिडनी आज मैच खेलने के लिए उतरेगी। उसके बाद हरिकेंस के खिलाफ आखिरी मैच है। उसके बाद फाइनल है। उम्मीद है कि हम इस सीजन में फिर से आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन अब तक शानदार सफर रहा है। मैंने कुछ चीजें हासिल की हैं और कुछ यादगार पल का गवाह रहा, जिनका मैं एक बच्चे के रूप में सपना देख करता था।"
Some news 😁 pic.twitter.com/5xxxkYNQGt
— Dan Christian (@danchristian54) January 20, 2023
Dan Christian का करियर रिकॉर्ड
क्रिश्चियन (Dan Christian) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 20 और 13 विकेट झटके। उन्होंने वनडे में 273 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 118 रन बनाए। क्रिश्चियन ने लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेला। वह फिलहाल सिडनी सिक्सर की तरफ से बिग-बैश लीग में खेल रहे है। वहीं उनका आखिरी मुकाबला आज यानि 21 जनवरी को सिड़नी थंडर्स के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेल सकते है।