IPL 2022: उमरान मलिक के श्रेयस अय्यर को बोल्ड करने पर क्यों झूम उठे डेल स्टेन, खुद बताई वजह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Dale Steyn

सनराइजर्स हैदराबाद के फास्ट बॉलिंग कोट डेल स्टेन (Dale Steyn) बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उमरान मलिक के श्रेयस अय्यर को बोल्ड करने पर डेल स्टेन इतने खुश क्यों थे. बता दें कि, 25 वें मुकाबले में डेल स्टेन उस वकेत झूम उठे थे, जब उमरान मलिक ने अय्यर के बीच टक्कर देखने को मिली. एक बार फिर तेज गेंदबाज ने अपनी स्पीड का जादू दिखाते हुए केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके बाद बालिंग कोच डेल स्टेन खुशी से झूम उठे.

Dale Steyn ने बताई खुश होने की वजह

Dale Steyn

उमरान मलिक के द्वारा श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड कर दिया गया, जिसके बाद डग आउट में बैठे बालिंग कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खुशी उछलते हुए डेल स्टेन स्पिन बॉलिंग कोच के पास गए और दोनों कोच विकेट गिरने के बाद जश्न मनाने लगे. इस घटना के बाद फास्ट बॉलिंग कोट डेल स्टेन (Dale Steyn) रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने बताया कि

"अपनी गेंद से उमरान ने अय्यर को क्लीन बोल्ड कर दिया. तो ऐसे देखें तो मैं क्या जानता हूं? खिलाड़ी में खुद की समझ है. उन्हें पता होता है कि उन्हें मैदान पर क्या करना चाहिए. मैं बस मुरली पर कूद पड़ा और कहा आप स्पिन बॉलिंग कोच हैं, लेकिन देखिए किस तरह के शानदार कॉल्स ले रहे हैं. मैं इस बारे में आपसे झूठ नहीं कहूंगा. कई बार खिलाड़ियों का दिमाग एकदम से बाहर आता है. मुथैया मुरलीधरन ने उस गेंद से पहले कहा था मुझे लगता है कि इस समय यॉर्कर गेंद करना सबसे अच्छा रहेगा. मैं और टॉम मूडी पीछे मुड़े और कहा ऐसा किया तो गेंद चौके के लिए जाएगी. वह दौड़कर गया और उसने यॉर्कर गेंद फेंकी"

उमरान मलिक ने श्रेयस अय्यर को किया बोल्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. 4 ओवर में 27 रन देकर 27 रन दिए और 2 अहम विकेट अपने नाम किए. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार नजारा देखने को मिला. जिसमें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बड़ा शाट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंंवा बैठे.

उमरान ने स्टंप्स पर निशाना साधते हुए 149 किमी/घंटा की रफ्तार से यॉर्कर फेंकी अय्यर ने जब तक गेंद को देखा और समझा, तब तक उनके स्टंप बिखर चुके थे. यह देख हैदराबाद टीम के डगआउट में बैठे गेंदबाजी कोच डेल स्टेन खुशी से झूम उठे.

Dale Steyn IPL 2022 Umran malik KKR vs SRH 2022