Dale Steyn: सेंचुरियन में खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने तीसरे ही दिन भारतीय क्रिकेट टीम को पारी और 32 रन के अंतर से हरा दिया. भारत का इस टेस्ट में शर्मनाक प्रदर्शन रहा और अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. भारत की इस हार के बाद पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
Dale Steyn ने डराया
तेज गेंदबाजों के सामने बिखरी भारतीय बल्लेबाजी पर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने डराया है. डेल स्टेन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एंडिगी और मार्को जानसेन हैं. कैप्शन में स्टेन ने लिखा है अभी हमारे पास एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) भी है. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजी कितनी स्विट दिखती है.
भारतीय बल्लेबाजी पर कसा तंज
भारतीय बल्लेबाज सेंचुरियन टेस्ट में अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का ठीक तरह से सामना नहीं कर पाए और पूरी तरह एक्सपोज हो गए. भारत पहली पारी में 245 और दूसरी पारी में 131 रन बना सका. वो भी तब जब भी पहली पारी में केएल राहुल ने 101 और दूसरी पारी में विराट कोहली ने 76 रन बनाए. अगर ये पारियां नहीं आई होती तो शायद भारत की हार और शर्मनाक होती. इसी वजह से डेल स्टेन (Dale Steyn) ने कहा है कि अगर हमारी गेंदबाजी लाइन अप में नॉर्किया होता तो क्या होता. बता दें कि नॉर्किया की स्पीड इन सभी गेंदबाजों से ज्यादा है.
रबाडा और बर्गर पड़े भारी
भारतीय बल्लेबाजों पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और बाएं हाथ तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर भारी पड़े. रबाडा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए जबकि बर्गर ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट लिए. मार्को जानसेन ने भी मैच में 4 विकेट लिए. कुल 20 विकेट में इन तीनों गेंदबाजों के नाम 17 विकेट रहे.
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे ये 3 भारतीय स्टार खिलाड़ी, वजह है बेहद चौंकाने वाली