क्रिकेट जगत का कोई खिलाड़ी जब भी संन्यास लेता है तो वह कोच बनने या नई पारी की शुरुआत करने का फैसला करता है। लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) सभी से एक कदम अलग निकले। उन्होंने न तो कोच बनने के बारे में सोचा और न ही नई पारी शुरू करने के बारे में। उन्होंने सबसे अलग स्टंटमैन बनने का हैरान कर देने वाला निर्णय किया। 39 साल के इस खिलाड़ी ने स्केटबोर्ड पर ऐसा स्टंट किया कि युवा खिलाड़ी भी हक्के-बक्के रह जाएंगे।
Dale Steyn का स्टंट वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
वर्तमान में स्टेन आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। इसी फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके स्टंट का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में, स्टेन ने अपना संतुलन और प्रतिभा दिखाते हुए एक स्केटबोर्ड पर स्टंट किए। फ्रेंचाइजी ने पूर्व खिलाड़ी के इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "स्वैग कभी नहीं जाता।" 39 वर्षीय स्टेन के इस वीडियो ने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने कमेंट कर इस स्टार खिलाड़ी की तारीफ की।
The swag never drops 😎🧡@DaleSteyn62 | #OrangeArmy pic.twitter.com/fmfQfypS7k
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 11, 2022
Dale Steyn होंगे इस खास लीग का हिस्सा
डेल स्टेन लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनकी सूची शानदार है। हमें बहुत मज़ा आने वाला है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन, मोंटी पनेसर, भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिशेल जॉनसन, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और शेन वॉटसन भी इस लीग में खेलने के लिए तैयार हैं।
Dale Steyn के नाम दर्ज हैं शानदार रिकॉर्ड
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में खेले 93 मैचों में 439 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने वनडे करियर के 125 मैचों में 196 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही 47 T20I में 64 विकेट झटके हैं। स्टेन आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं और उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा भी रह चुके हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।