इस भारतीय क्रिकेटर की बातें सुनकर बीच शो में रोने लगे डेल स्टेन, बताई पूरी वजह, देखें वीडियो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के संन्यास लेने पर क्रिकेट जगत ने जाहिर की प्रतिक्रिया

कई बार हमारी एक छोटी सी बात सामने वाले के लिए बड़ी बात बड़ी हो जाती है और कई बार तो सामने वाला खुद को भावुक होने से भी नहीं रोक पाता है. ऐसा कुछ क्रिकेट के एक लाइव शो में देखा गया, जब युवा भारतीय क्रिकेटर की बात सुनकर साउथ अफ्रीका के मशहूर गेंदबाज डेल स्टेन (Dale steyn) के आखों से आसूं छलक पड़े. इस शो से जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शिवम दुबे की बातें सुनकर स्टेन की आंखों से छलक पड़े

Dale steyn

यह पूरा वाक्या उस दौरान का है जब ईएसपीएन क्रिक इंफो के 'टी20 टाइमआउट' शो में स्‍टेन और आकाश चोपड़ा बतौर विशेषज्ञ जुड़े थे. इस शो में चल रही बातचीत के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने कुछ ऐसा कहा कि, स्‍टेन अपने आंसू नहीं छिपा सके.

दरअसल शो के दौरान जब शिवम मावी (Shivam mavi) से यह सवाल किया गया कि, वो किसे फॉलो करते आ रहे हैं? तो इस सावल के जवाब में उन्होंने डेल स्टेन (Dale steyn) को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि,

'जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है मैं उन्हें तब से बहुत करीब से फॉलो करता आ रहा हूं. जब मैंने गेंदबाजी शुरू की तो आउटस्विंग करने में काबिल था और मैं डेल को देखकर सीखने का प्रयास करता था, कि किस तरह से मुझे गेंद डालनी है.'

शिवम मावी मेरी आंखों में आंसू ले आए- स्टेन

publive-image

शिवम ने इसी सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

'मैंने बाकी गेंदबाजों से भी सीखने की कोशिश की है, जैसे जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्‍वर कुमार. लेकिन आदर्श मैनें हमेशा से डेल स्टेन (Dale steyn) को ही माना है.'

शिवम की इन बातों को सुनकर स्टेन काफी ज्यादा भावुक हो गए. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,

'यह बहुत ही अच्छा एहसास है. शिवम मावी मेरी आंखों में आंसू ले आए. मैं झूठ नहीं बोलूंगा. मैंने खेलते वक्त कभी कयास भी नहीं लगाए थे कि दुनिया के लोग इस तरह से मुझे प्रभावित हो सकेंगे. मैं अब भी खेल रहा हूं, जो अच्‍छी बात है और मुझे अब भी खेलना पसंद हैं.'

मुझे आशा कि आगे शिवम भारतीय टीम के लिए खेलेंगे- स्टेन

publive-image

इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए डेल स्‍टेन (Dale steyn) ने कहा कि,

'यह शानदार है. मुझे आशा है कि यदि इसी तरह से शिवम प्रदर्शन आगे भी प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो भारतीय टीम के लिए जरूर खेलेंगे. साथ ही आईपीएल में केकेआर टीम में खास योगदान देंगे. मैं उनके संपर्क में रहना पसंद करूंगा और यह मेरे लिए भी सपने को साकार करने जैसा ही होगा.'

शिवम मावी डेल स्टेन साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम