हो रही आलोचना के बीच बोलें स्टेन- क्रिकेट मुझमें अभी बाकी है, मैं और पांच सालों खेलना चाहता हूं

Published - 11 Jun 2018, 07:08 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट इतिहास में जब भी दुनिया के सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाजों को याद किया जाएगा तो उसमें दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन का जिक्र जरूर मिलेगा. हाल के कुछ वर्षों में इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया है. जिससे यह खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में खास हो जाता है. बता दें चोटिल होने के कारण स्टेल पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. स्टेन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल जनवरी में खेला था. चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ हुए केपटाउन टेस्ट के बाद से वे क्रिकेट से दूर चल रहे हैं.

34 साल के डेल स्टेन के लिए पिछले कुछ साल बहुत ही निराशाजनक दौर से गुजरे हैं. डेल स्टेन ने इस साल की शुरूआत में करीब एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी तो की थी लेकिन इस टेस्ट सीरीज के केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ही डेल स्टेन एक बार फिर से चोटिल होकर बाहर हो गए. यानि विश्व क्रिकेट के इस बेहतरीन गेंदबाज के पीछे चोट से हाथ धोकर पड़ी हुई है.

चोट के साथ साथ यह गेंदबाज अपनी लय भी हासिल नहीं कर पा रहा है जिससे इनकी आलोचना भी हो रही है. लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि अब इन्हें क्रिकेट से दूरी बना लेना चाहिए. क्योंकि उम्र ढ़लने के साथ वापसी कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. हालांकि यह दिग्गज खिलाड़ी ऐसा नहीं मानता. स्टेन का मानना है कि अभी उनके अन्दर बहुत क्रिकेट बाकी है. वे अभी आगामी पांच सालों तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

क्या बोलें स्टेन

34 वर्षीय स्टेन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं बहुत अधिक क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मेरे अन्दर क्रिक्रेट बाकी है. फिलहाल मैं 34 साल का हूं और मैं 39 वर्ष का होने तक क्रिकेट खेल सकता हूं. लेकिन महत्वपूर्ण सवाल ये है कि इसमें मैं देश के लिए कितना क्रिकेट खेल पाता हूं."

इसके साथ ही डेल स्टेन ने कहा "अगर मैं ज्यादा से ज्यादा समय टीम में बिताता हूं. फिर आपको इस विकल्प पर विचार करना पड़ सकता है. लेकिन यह एक चर्चा का विषय है कि मैं और ऑटिस गिब्सन(साउथ अफ्रीका मुख्य कोच) एक साथ आ सकते हैं क्या, खासकर आने वाले वर्ल्ड कप में."

Tagged:

Dale Steyn वर्ल्ड कप डेल स्टेन