डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत के साथ ये टीम खेलेगी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, जानिए किसकी होगी जीत!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Dale Steyn ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत के साथ ये टीम खेलेगी World Cup 2023 का फाइनल, जानिए किसकी होगी जीत!

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तमाम दिग्गज क्रिकेटर कई दावे कर रहे हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत को इस बार विश्व कप में चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बताया है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए दो फाइनलिस्ट टीमों का चयन किया है। कौन सी ये दो टीमें आइये आपको बताते है।

World Cup 2023 फाइनलिस्ट को लेकर डेल स्टेन की भविष्यवाणी

Dale Steyn-india

डेल स्टेन ने ये फैसला दिल और दिमाग दोनों से लिया है। उनके दिल ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनलिस्ट घोषित कर दिया है, लेकिन दिमाग ने भारत और इंग्लैंड को विश्व कप 2023(World Cup 2023) के लिए फाइनलिस्ट घोषित कर दिया है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने कहा कहा कि उनका दिल चाहता है कि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचे, लेकिन उनका दिमाग कहता है कि वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

अगर डेल स्टेन की बातों पर गौर किया जाए तो दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप फाइनलिस्ट (World Cup 2023) मानना ​​गलत नहीं होगा, क्योंकि यह टीम मेगा इवेंट से पहले ही अपना शानदार फॉर्म दिखा चुकी है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हरा दिया।

साउथ अफ्रीका क्यों है फाइनल का दावेदार?

publive-image

डेल स्टेन ने एक बयान में कहा, "यह मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा, लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में देखना चाहता हूं।" मैं चाहूंगा कि दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) फाइनल खेले क्योंकि हमारे खिलाड़ी नियमित रूप से आईपीएल में खेल रहे हैं, उन्हें भारतीय परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी भारत की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। कगिसो रबाडा ने भी भारत में काफी गेंदबाजी की है। इसलिए मुझे लगता है कि हमारी टीम फाइनल में प्रवेश करने की क्षमता रखती है।'

भारत और इंग्लैंड को दावेदार मानता है- स्टेन

डेल स्टेन ने आगे कहा कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) फाइनल के लिए भारत पहली पसंद है, लेकिन मेरा दिल दक्षिण अफ्रीका को भी फाइनल में देखना चाहता है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि 2023 विश्व कप में भारत फाइनलिस्ट में से एक होगा और इंग्लैंड दूसरी टीम हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका के बाद मेरा झुकाव इंग्लैंड की ओर है जो विश्व कप फाइनलिस्ट होगा।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका अपना विश्व कप 2023 का अभियान 7 अक्टूबर से शुरू करेगा। उनका पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : बाबर-इमाम ने पहनी भगवा शॉल, तो शाहीन अफरीदी ने कर दिया मना, हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के स्वागत का VIDEO वायरल

ENGLAND TEAM team india Dale Steyn World Cup 2023