डेल स्टेन ने ऋषभ पंत पर कसा तंज, बोले रिवर्स स्कूपिंग करना है अपमानजनक

author-image
पाकस
New Update
Dale Steyn and rishabh pant

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कौन नहीं जानता है। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल लूट लेने वाले पंत का जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्कूप शॉट खेलना अत्यंत ही दिलकश था। जिसकी सभी ने तारीफ भी की थी।

अब ऐसे में भारत के खिलाफ हाल में हमेशा विवादित बयानबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पंत के इस शॉट को लेकर तंज कसा है। उनका कहना है कि भले ही पंत में तेज और बेहतरीन शॉट लगाने की क्षमता हो। लेकिन, अगर उन्होंने इस प्रोटीज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट खेला तो फिर पंत को बाउंसर का सामना करना पड़ेगा।

Rishabh Pant के क्रूर अंदाज ने दिलाई है सफलता

rishabh apnat

क्रिकइंफो से बातचीत करते समय दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का कहना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद से अपने करियर के उच्चतम शिखर पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन और फिर टी20 में लगातार 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले जोफ्रा आर्चर पर जिस तरह से पंत ने शॉट लगाए वो पूरी तरह से उनकी निडरता प्रदर्शित करते हैं।

Rishabh Pant की इसी क्रूर और आक्रामक बल्लेबाजी ने ही उन्हें सबसे सफल बल्लेबाज बनाया है। ऐसे में अगर डेल खुद पंत को गेंदबाजी कर रहे होते तो वो शार्टपिच गेंदें जरूर डालते। क्रिकइंफो से बात करते समय डेल ने कहा कि, " क्या ऐसा भी कोई नियम है क्या कि मै गेंद को नीचे रोल कर सकता हूं। इस शॉट के बाद तो शायद मैं गेंद फेंकने के लिए ना भागूं। क्योंकि उन्हें पहले से पता होगा कि मैं अगली कौन सी गेंद फेंकूंगा।"

रिवर्स स्कूपिंग अपमानजनक शॉट है

rishabh pant

डेल स्टेन का कहना है कि भले ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी तेज और आक्रामक पारियों के दम पर भारत को जीत दिलवाई हो, लेकिन उनका रिवर्स स्कूप शॉट पूरी तरह से गेंदबाज के लिए अपमानजनक शॉट है। यही नहीं पंत भारत के बाहर किसी भी मैदान पर इस शॉट को मारने की हिम्मत नहीं करेंगे। खेल में इस तरह के शॉट्स मरना अपमानजनक होता है।

जोफ्रा और जेम्स के खिलाफ पंत ने जिस तरह का शॉट खेला, वह पूरी तरह से उनका अहंकार है। वैसे तो उस वक्त वो लाल गेंद के साथ अच्छी लय में लग रहे थे और फॉर्म में भी थे। लेकिन, मुझे अभी भी संदेह है कि वो भारतीय पिचों के अलावा और किसी भी जगह इस तरह का शॉट मारने की हिम्मत कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत डेल स्टेन