वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मचा तूफान इस वजह से एक साथ सभी चयनकर्ताओं को बोर्ड ने किया बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
west indies team

CWI: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया हैं. जिसमें उन्होंने पूरी सेलेक्शन कमेटी को ही हटा दिया. बोर्ड वेस्टइंडीज टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज था. क्योंकि वेस्टइंडीज (west indies) की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ (Pakistan vs West Indies) भी टीम को 0-3 से करारी शिकस्त मिली. जिसके चलते (CWI) को ये बोल्ड कदम उठाना पड़ा.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के निशाने पर आए चयनकर्ता

टी20 वर्ल्ड कप में जिस टीम का चयन हुआ था उस पर काफी सवाल उठे थे. वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 राउंड में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई थी. वेस्टइंडीज का टी20 वर्ल्ड कप बेहद साधारण प्रदर्शन रहा. जिसके चलते क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने चीफ सेलेक्टर रोजर हार्पर (Roger Harper) सहित पूरी सेलेक्शन कमेटी को ही बर्खास्त कर दिया है.

रोजर हार्पर के कार्यकाल के दौरान वेस्टइंडीज टीम ने 16 टेस्ट में से 5 जीते. इसके अलावा 21 वनडे में 11 और 39 टी20 इंटरनेशनल में से 14 में जीत हासिल की.हॉर्पर का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा था. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने उनके कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

हार्पर 2019 के अंत में चीफ सेलेक्टर बने थे.  पिछले दिनों टीम को पाकिस्तान के खिलाफ (Pakistan vs West Indies) तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-3 से हार मिली थी. जिसके बाद सेलेक्टर्स की छुट्टी होना तय माना जा रहा था.

कोच और कप्तान करेंगे सेलेक्शन

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि फिलहाल एक अंतरिम चयन पैनल की स्थापना की गई है, जिसमें मुख्य कोच फिल सिमंस के साथ कप्तान भी शामिल को शामिल किया गया. सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स इस प्रक्रिया की देखरेख करेंगे.

कोच फिल सिमंस को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सिमंस के साथ-साथ सेलेक्शन की जिम्मेदारी कप्तान पर भी होगी. टेस्ट के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट हैं, जबकि लिमिटेड ओवर की कमान कायरन पोलार्ड के पास है.

west-indies