CWG 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम जमकर सुर्खियां बटोर रही है. टीम के ज़बरदस्त प्रदर्शन की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में हो रही है. कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के ग्रुप स्टेज में महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस से हुआ था. पहले में हार के बाद लगातार 2 मैचों में डीत हासिल कर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी.
ऐसे में आज यानी 6 अगस्त को भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है. जिसमें टीम के स्टार ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर एक खास उपलब्धि हासिल की है.
मंधाना और शेफाली ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर बनाया नया कीर्तिमान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और छोटा पैकेट बड़ा धमाका शेफाली वर्मा ने एक दूसरे के साथ मिलकर एक खास उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में स्मृति और शेफाली ने मिलकर टीम को ज़बरदस्त स्टार्ट दिलवाई और ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए 76 रन जोड़े. दोनों ने तेज़ गति से रन बनाए और टीम को एक अच्छे प्लेटफार्म तक पहुंचाया.
दोनों के बीच लगी इस अर्धशतकीय पार्टनरशिप के चलते स्मृति और शेफाली ने एक दूसरे के साथ मिलकर बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए. इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि इन दोनों की जोड़ी टीम के लिए कितनी ज़्यादा महत्वपूर्ण है.
स्मृति मंधाना ने सेमीफाइनल में जड़ा अर्धशतक
An outstanding innings from @mandhana_smriti has got India off to a superb start 🔥#IndiaWomenCricket #CommenwealthGames2022 pic.twitter.com/Js9xJl6ubL
— Rohan Thomas (@RohanTh16614832) August 6, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया हुआ था. मंधाना ने 32 गेंदों का सामना कर 61 रन की एक आतिशी पारी खेली और एक और अर्धशतक जड़ दिया.
टीम के लिए स्मृति की यह पारी काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण थी. मंधाना की इस 61 रन की ताबड़तोड़ पारी में 8 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के भी शामिल थे. इंग्लैंड के खिलाफ इस स्टार खिलाड़ी ने 190.63 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. स्मृति के करियर का यह 41वां अर्धशतक था. वैसे अगर T20 में इनके आंकड़ों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक T20I में 26.5 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2120 रन बनाए हैं. जिसमें इनके बल्ले से 16 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.