CWG 2022 में होने जा रही है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कब, कहां और कैसे देखे सकते हैं LIVE एक्शन
Published - 30 Jul 2022, 01:25 PM

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में कल यानि 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) की महिला क्रिकेट टीम के बीच भिंडत होने वाली है। ये इस साल का 5वां मुकाबला होगा जो कि बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-पाक के बीच होने वाला हर मैच रोमांच की सीमा से परे तो होता ही है, लेकिन कॉमनवेल्थ में होने वाली ये जंग और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है। क्योंकि दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में हार का घूंट पीने के बाद एक दूसरे के खिलाफ उतरने वाली है। आइए आपको बताते है कि आप ये मैच घर बैठे कैसे देख सकते हैं।
CWG 2022 में होगी भारत-पाक की भिड़ंत
बात की जाए भारत के पहले मैच की तो हरमानप्रीत कौर की कप्तानी में टीम के हाथ से जीता हुआ मैच फिसल गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 154 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49/5 के स्कोर से इस रनचेज को अंजाम दे दिया।
वहीं दूसरी ओर बारबाडोस टीम ने पाकिस्तान को 15 रनों से मात दी है, बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 129 रन ही बना सकी।
सारी दुनिया एक तरफ और भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान में जुगलबंदी एक तरफ। जब भी ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होती है तो मुकाबला सिर्फ गेंद और बल्ले से नहीं बल्कि जज़्बातों से भी होता है। कॉमनवेल्थ में होने जा रही इस जंग का सभी को बेसब्री से इंतजार था। वहीं अपने पहले मैच गँवाने के बाद दोनों टीमें भूखे शेर की तरह एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है।
कब और कहां खेला जाएगा INDW vs PAKW मैच
कितने बजे शुरू होगा INDW vs PAKW मुकाबला?
INDW vs PAKW के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस का सिक्का शाम 3:00 बजे उछाला जाएगा।
कौन-से चैनल मैच का ब्रॉडकास्ट करेंगे?
अगर आप इस मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स के पास कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खेले जाने वाले मैचों के लाइव प्रसारण अधिकार हैं। ये मैच सोनी 1 और सोनी 1 एचडी पर दिखाया जाएगा। सोनी सिक्स पर भी आप ये दिलचस्प मैच देख सकते हैं।
कहाँ देख सकते हैं INDW vs PAKW मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
अगर आपको ये रोमांचक मुकाबला को स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर देखना है तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव करेगा। सोनी लिव पर देखने के लिए आपको इसका सब्स्क्रिप्शन खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा यूके में लाइव स्ट्रीम स्काई गो ऐप पर उपलब्ध होगी।
Tagged:
CWG 2022 INDW vs PAKW Match INDW vs PAKW CWG 2022 INDW vs PAKW 2022