CWG 2022: 'मजा आ गया....' Final के लिए क्वालीफाई करने के बाद महिला टीम को सहवाग समेत इन दिग्गजों ने दी बधाईयां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CWG 2022: टीम इंडिया के पास होगा 'गोल्ड मेडल' जीतने का है सुनहरा मौका, बस करने होंगे ये 3 बड़े काम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड की मजबूत टीम को हराकर काफी शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 4 रन से मात दी। वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर, बीसीसीआई सचिव जय शाह, पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज, वीरेंद्र सहवाग, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम को बधाई दी।

CWG 2022: भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक मैच के लिए किया क्वालीफाई

Team India CWG 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच बीते शनिवार यानी 6 अगस्त को खेला गया था। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए, लिहाजा मेहमान टीम को जीत के लिए 165 रन की दरकार दी।

जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। परिणामस्वरूप भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के फाइनल में जगह बना ली है और मैच को 4 रन के अंतर से जीत लिया है। वहीं, इस जीत के बाद भारतीय दिग्गज टीम को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

CWG 2022: जीत के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने दी टीम ढेर सारी बधाईयां

Commonwealth Games 2022 Commonwealth Games 2022 Latest Updates CWG 2022