CWG 2022: मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) से पहली बार महिला क्रिकेट टीम को जगह दी गई है। बर्मिंघम में जारी इस मेगा इवेंट में क्रिकेट के खेल की धूम है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार मुकाबले से हो चुकी है। एक अन्य मुकाबले में बारबाडोस और पाकिस्तान की भी भिड़ंत हुई। अब शनिवार को न्यूज़ीलैंड -दक्षिण अफ्रीका के अलावा श्रीलंका और इंग्लैंड एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली है। लेकिन, इससे पहले ही मेजबान इंग्लिश टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है।
इंग्लिश कप्तान श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में नहीं होंगी शामिल
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट चोटिल हो गई हैं, साथ ही वो इस मुकाबले का हिस्सा भी नहीं होंगी। जानकारी के अनुसार नाइट को कूल्हे में चोट लगी है, वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 जुलाई को हुए टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं। जिसके कारण नाइट इस सीरीज के बाकी 2 मैचों से भी बाहर हुई थीं। अब उन्हें अपनी चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला मैच भी मिस करना पड़ रहा है। उनकी जगह नताली साइवर इंग्लैंड टीम की कमान संभालती हुई नजर आने वाली हैं।
हीथर नाइट ने अपनी चोट पर दी जानकारी
हीथर नाइट ने कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अपनी उपलब्धता को लेकर निराशा जताई है। साथ ही उन्होंने नताली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा है कि टीम सही हाथों में है। अपनी चोट के बारे में भी जानकारी साझा करते हुए इंग्लिश कप्तान ने कहा,
"मेरी चोट को ठीक होने में अभी थोड़ा और समय लगने की संभावना है। मैं तैयार रहने की कोशिश कर रही हूं। मैं अपनी टीम को हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश करूंगी। नताली ने पिछले मैचों में अच्छी कप्तानी की है। हमारी टीम सही हाथों में है, मैं बस कोशिश कर रही हूं कि इंजेक्शन अपना काम करें और मुझे जल्दी स्वस्थ कर दे। मैं स्पष्ट रूप से कल के लिए निराश हूं, लेकिन मैं वास्तव में आशान्वित हूं कि मैं वापसी करूंगी।"
क्रिकेट के लिहाज से रोमांचक रहा CWG 2022 का पहला दिन
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अबतक हुए 2 मुकाबलों की बात की जाए तो पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेटों की हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने टॉस अपने नाम कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे उन्होंने एक खराब शुरुआत के बाद हासिल कर लिया।
वहीं दूसरी ओर बारबाडोस टीम ने पाकिस्तान को 15 रनों से मात दी है, बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 129 रन ही बना सकी।