कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) का आगमन हो चुका है। अब तक इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के छह लीग मैच खेले जा चुके हैं। इस लीग का छठा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के बीच खेला गया। जिसमें कंगारू टीम ने बड़े अंतर से बारबाडोस टीम को मात दी। वहीं, लीग का पांचवां मुकाबला पाकिस्तान और भारत के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की। इस हार-जीत के बाद अब यह तय हो गया है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में गई और किस टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
CWG 2022: कंगारू टीम ने कटवाई सेमीफाइनल की टिकट
ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने ग्रुप ए के शुरुआती मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना किया था। जिसमें कंगारू टीम ने टीम इंडिया को तीन विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारत को हराने के बाद टीम की भिड़ंत 31 जुलाई को बारबाडोस के साथ हुई। इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रिया टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की। इन्हीं जीत की बदौलत येलो टीम ने सेमीफाइनल (CWG 2022 Final) की टिकट पक्की की है। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम है। अब टीम का सेमीफाइनल में किसके साथ मुकाबला होगा, इसका फैसला होना अभी बाकी है।
CWG 2022: इस टीम को होना पड़ा टूर्नामेंट से बाहर
जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है और इसे लीग चरण का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। अब अगर पाक टीम इस मैच को जीत भी जाती है तो भी उसको टूर्नामेंट को अलविदा कहना होगा क्योंकि इस समय पाक के खाते में सिर्फ 2 ही अंक होंगे। ऐसे में टीम ग्रुप ए में टॉप 2 में जगह नहीं बना पाएगी, इसकी वजह यह है कि एक और मैच भारत और बारबाडोस के बीच खेला जाएगा, जिन्होंने एक-एक मैच जीता है।
CWG 2022: भारतीय टीम पा सकती है सेमीफाइनल टिकट
भारत और बारबाडोस के बीच मैच का नतीजा जो भी हो, इससे पाकिस्तान की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा और टीम का टॉप 2 में पहुंच पाना मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन है। वहीं, भारतीय टीम के पास मौका है कि वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ले। टीम को अपना अगला मुकाबला बारबाडोस के खिलाफ खेलना है, अगर भारतीय टीम ये मैच जीत जाती है तो उसको सेमीफाइनल की टिकट मिल जाएगी। लेकिन टीम ये मैच हार जाती है तो उसको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।