"मन कर रहा है गड्ढा खोदकर उसी में कूद जाऊं...", अपनी एक गलती पर बुरी तरह शर्मसार हुईं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
Published - 01 Aug 2022, 03:27 PM

Table of Contents
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में इस साल महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी2o फॉर्मेट में मेडल के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस की महिला टीमों के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के साथ बड़ी आसानी से कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुँच गयी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में बारबाडोस को 71 गेंद रहते 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत में स्पिनर अलाना किंग ने शानदार प्रदर्शन किया पर जीत के बाद टीम की कप्तान ने काफी दुख जाहिर किया और कहा उन्हें अब ख़राब सपने आयेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से हुई बड़ी गलती
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार जीत हासिल की, लेकिन कप्तान मेग लैनिंग की एक गलती के कारण किंग अपनी कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) की पहली हैट्रिक लेने से चूक गयी. बारबाडोस की टीम पहले बल्लेबाजी करने के दौरान 14 ओवर में 53 रन के भीतर 6 विकेट गंवा चुकी थी. लेग स्पिनर अलावा किंग्स ने अपने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर बारबाडोस के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
ओवर की पांचवी गेंद पर वो अपनी हैट्रिक पूरी कर सकती थी क्योकि किएला एलियट ने हवा में शॉट लगा दिया जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के हाथों में था. लेकिन, उन्होंने आसान सा कैच टपका दिया और इस तरह अलाना हैट्रिक लेने से चूक गईं. अगर लैनिंग कैच पकड़ लेती तो अलाना टी20 में हैट्रिक लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन जातीं.
'गद्दा खोदकर उसी में कूद जाऊं..'
कप्तान मेग लैनिंग भी कैच छोड़ने के बाद काफी निराश नजर आईं. उन्होंने मैच (CWG 2022) जीतने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में अपने द्वारा ड्राप किये गये कैच को याद करते हुए कहा,
मुझे बुरे सपने आएंगे, कैच छोड़ने के बाद मैं चाहती थी कि मैं गड्ढा खोदकर उसमें जितना जल्दी हो सके कूद जाऊं. मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन कैच छूट गया. इससे मैं खुश नहीं हूं. मैं अलाना के लिए निराश हूं. वो बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रही थी लेकिन मैंने उन्हें निऱाश किया. लेकिन यही क्रिकेट का खेल है.
ऑस्ट्रेलिया पहुंची आसानी से सेमी फाइनल में
CWG 2022 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत कर बारबाडोस को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. इस मैच में बारबाडोस की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखरी हुई नज़र आई. टीम की कप्तान हेली मैथ्यू भी 13 गेंदों में 18 रन बनाकर अकेली खिलाडी बनी जो दहाई के अंक तक पहुंची थी. इसके अलावा अलाना किंग ने 4 ओवर में महज़ 8 रन खर्च कर 4 विकेट,गार्डनर ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट और मैकग्रा ने 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को सिर्फ 65 रन का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करने उतरी टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी की. बेथ मुनी के जल्दी आउट होने के बाद एलिसा हीली और कप्तान मेग लैनिंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 8.1 ओवर में प्राप्त कर सेमी फाइनल में जगह बना ली.