CSK vs RCB, MATCH REPORT: रविंद्र जडेजा ने लगाया RCB के विजयरथ पर लगाम, CSK ने दर्ज की 69 रनों से जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
csk

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल 2021 का तीसरा डबल हेडर मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लक्ष्य रखा 192 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में RCB की टीम 122 रन ही बना सकी और चेन्नई ने 69 रनों से मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर CSK ने किया फील्डिंग का फैसला

CSK

आईपीएल 2021 का तीसरा डबल हेडर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीमें बैक टू बैक जीत दर्ज करके मैदान पर उतरी टीमों के बीच टॉस के लिए सिक्का उछला और गिरा चेन्नई के पक्ष में।

टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी का फैसला किया। केन रिचर्ड्सन की जगह डेनियल क्रिस्चियन और शाहबाज अहमद की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं सीएसके की टीम में मोईन अली के फिट ना होने के चलते इमरान ताहिर और लुंगी एनगिडी की जगह ड्वेन ब्रावो को खिलाया।

CSK ने दिया 192 रनों का लक्ष्य

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। जहां, ओपनिंग के लिए उतरे फाफ डु प्लेसिस व रितुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को ब्रेक करने के लिए हर्षल पटेल ने गायकवाड़ 25 गेंदों पर 33 रन की पारी को खत्म किया।

इसके बाद मैदान पर आए सुरेश रैना 18 गेंद पर 24 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने। तीसरा विकेट अर्धशतक बना चुके फाफ डु प्लेसिस के रूप में गिरा, जब वह 41 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे थे। अंबाती रायडू 7 पर 14 रन पर आउट हो गए।

लेकिन सीएसके की पारी की बड़ी कहानी रहे, रविंद्र जडेजा। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन बनाए और ये आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इसकी मदद से जडेजा 28 गेंदों पर 62 रन की नाबाद पारी खेली और वहीं दूसरी छोर पर धोनी 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह चेन्नई की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 191 रन बोर्ड पर लगाए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं युजवेंद्र चहल ने 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

69 रनों से RCB ने हारा पहला मैच

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग करने उतरे देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली। दोनों ने अच्छी शुरुआत देने के लिए पावर प्ले में बड़े-बड़े शॉट्स खेलने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज पावर प्ले में ही पवेलियन लौट गए।

विराट कोहली 8 रन पर सैम करन का शिकार बने, तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने 34 रन पर खेल रहे देवदत्त पडिक्कल को चलता किया। तीसरा विकेट वॉशिंगटन सुंदर के रूप में गिरा, क्योंकि सुंदर सिर्फ 7 रन पर ही रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए।

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल के रूप में आरसीबी को चौथा और बड़ा झटका लगा। 15 गेंद पर 22 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर मैक्सी क्लीन बोल्ड हो गए। फिर मैदान पर आए डेनियल क्रिस्चियन रविंद्र जडेजा के डायरेक्ट थ्रो का शिकार हुए और 1 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने इसके बाद एबी डिविलियर्स को सिर्फ 4 रन पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

हर्षल पटेल को 0, नवदीप सैनी 2 पर आउट हो गए। इसके बाद इमरान ताहिर ने काइली जैमिसन को 16 रन पर डायरेक्ट हिट से रन आउट कर दिया। आखिर में मोहम्मद सिराज 12 व युजवेंद्र चहल 8 रन पर नाबाद लौटे और RCB की टीम 122-9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और चेन्नई ने 69 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली।

चेन्नई की जीत का पूरा क्रेडिट रविंद जडेजा को जाता है। उन्होंने पहले बल्ले, फिर बॉलिंग और फिर फील्डिंग से मैच को CSK की झोली में डाल दिया। जडेजा ने 3, इमरान ताहिर ने 2, सैम करन-शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाए।

यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

csk

CSK

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021