आईपीएल 2021 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की टीम 221 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। जवाब में उतरी केकेआर की तरफ से पैट कमिंस ने आखिर में कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन केकेआर 202 रन ही बना सकी और CSK ने 18 रनों से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर KKR ने किया फील्डिंग का फैसला
मुंबई के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहता है, हालांकि कुछ टीमों ने टॉस हारकर भी मैच जीता है। अब चेन्ऩई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच आईपीएल के 15वें मैच खेला जाए, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और इयोन मोर्गन टॉस के लिए मैदान पर आए।
जहां, सिक्का उछला और गिरा कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान इयोन मोर्गन ने फील्डिंग का फैसला किया है। देखना दिलचस्प होगा की टीम मुंबई की छोटी बाउंड्रीज का फायदा उठाकर कितना पड़ा लक्ष्य निर्धारित करती है।
CSK ने बना दिए 220 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहाड़ जैसा लक्ष्य निर्धारित किया। सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ व फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ते हुए 42 गेंदों पर 64 रनों पर खेल रहे गायकवाड़ को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर दिया।
मगर दूसरी छोर पर फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर बने रहे। इसके बाद मोईन अली 12 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सीजन में पहली बार लय में दिखे। 2 चौके व 1 छक्के की मदद से 8 गेंद पर 17 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। लेकिन उनकी इस कैमियो इनिंग ने फैंस को बहुत खुश कर दिया।
आखिर में रविंद्र जडेजा 6 रन पर नाबाद थे और दूसरी छोर पर शुरुआत से टिके हुए डु प्लेसिस 60 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में डु प्लेसिस ने 4 छक्के व 9 चौके लगाए। इस तरह CSK ने 220-3 रन बोर्ड पर लगाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा की सबसे अधिक पिटाई हुई। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल 1-1 विकेट पर आउट हुए।
18 रन से हारी कोलकाता नाइट राइडर्स
CSK के दिए 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रही। जहां, केकेआर के शुरुआती पांच विकेट इकाई के अंक पर ही खत्म हुई। शुरुआत में केकेआर के नितीश राणा 9, शुभमन गिल 0, राहुल त्रिपाठी 8, इयोन मोर्गन 7, सुनील नरेन 4 पर आउट हो गए। इस तरह केकेआर का स्कोर का 31-5 का रहा।
लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल ने बीच 81 रनों की साझेदारी हुई और ऐसा लग रहा था कि मैच केकेआर के पक्ष में जा रहा है कि तभी सैम करन ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए 22 गेंद पर 54 रन पर खेल रहे आंद्रे रसेल का बड़ा विकेट चटका लिया। मगर अभी भी क्रीज पर मौजूद थे दिनेश कार्तिक और उम्मीद थी बरकरार।
लेकिन लुंगी नगिदी की गेंद को कार्तिक मिस कर गए और 24 गेंद पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि उनके आउट होने के बाद पैट कमिंस ने सैम करन की गेंदों पर बैक टू बैक 3 छक्के लगाते हुए छक्कों की हैट्रिक ली। इतना ही नहीं सैम करन के इस ओवर में 30 रन बटोरे। कमलेश नगरकोटी व वरुण चक्रवर्ती बिना खाता खोले आउट हुए। मगर पैट कमिंस धुंआधार तरीके से बल्लेबाजी करते रहे।
आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, लेकिन पहली ही गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा रन आउट हो गए। लेकिन पैट कमिंस 33 गेंद पर 65 रन पर नाबाद रहे। आखिर में केकेआर की टीम 202 रन बना सकी और 18 रनों से मैच हार गई। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दीपक चाहर ने 4, लुंगी नगिडी ने 3, सैम करन 1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।