खत्म हुई CSK की टेंशन, एक साथ फॉर्म में लौटे ये 2 अहम खिलाड़ी, बल्ले-गेंद से ला रहे सुनामी
Published - 20 Sep 2024, 11:04 AM

Table of Contents
CSK: IPL 2025 से पहले पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा हुआ। क्योंकि अचानक दो खिलाड़ी फॉर्म में लौट आए हैं। इनके फॉर्म में आने से चेन्नई की समस्या हल हो गई है। साथ ही रिटेंशन को लेकर टीम प्रबंधक के समने तस्वीर साफ हो गई है। ये दो खिलाड़ी कौन हैं, इनका हालिया प्रदर्शन कैसा है, आइए आपको बताते हैं?
CSK के दो खिलाड़ी शानदार फॉर्म में लौटे
आपको बता दें कि IPL 2025 से पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है। मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम अभी तक BCCI की ओर से स्पष्ट नहीं किए गए हैं। लेकिन जल्द ही इसके होने की उम्मीद है। BCCI की ओर से खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम साझा किए जाने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। सिर्फ रितु ही नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन
ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो वे इस समय दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में पांच पारियां खेली हैं और सभी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने पांच पारियों में 188 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5, 46, 58, 62 और 17 रन निकले हैं। इसके साथ ही उन्होंने शानदार कप्तानी भी की है। सीएसके (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने भी हाल ही में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
रवींद्र जडेजा ने दिखाया तूफानी खेल
मालूम हो कि इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसमें रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले सिग्नलमैन बनकर टीम इंडिया के लिए 86 रनों की पारी खेली। जडेजा ने यहां 2 गगनचुंबी छक्के और 10 चौके लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने गेंद से भी शानदार खेल दिखाया। उन्होंने अपने ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
उनके इस प्रदर्शन को सीएसके( CSK ) के टीम मैनेजमेंट ने जरूर देखा होगा। हालांकि यह तय था कि वे जडेजा को रिटेन करेंगे। लेकिन अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि जिस तरह से जडेजा ने चेन्नई के मैदान पर प्रदर्शन किया है। उसके बाद उनका रिलीज होना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में लौटे
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की CSK से हो सकती है छुट्टी, अब रोहित शर्मा का ये लाडला बनेगा चेन्नई का कप्तान
Tagged:
Ruturaj Gaikwad csk ravindra jadeja chennai super kings IPL 2025 Mega auction IPL 2025