CSK को 8.4 करोड़ का चूना लगाने वाले ने मचाया गदर, सिर्फ 51 गेंदों में बना डाले 89 रन
CSK को 8.4 करोड़ का चूना लगाने वाले ने मचाया गदर, सिर्फ 51 गेंदों में बना डाले 89 रन

ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में प्रभावशाली रहा था। भले ही टीम प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी, लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन को खासा निराश किया था। लेकिन अब घरेलू टूर्नामेंट में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर इसने फ्रेंचाइजी को धोखा देने वाला काम किया है। आईपीएल 2024 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इसको 8.4 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया था।

CSK के इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल

  • सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश टी20 लीग का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें कानपुर सुपरस्टार्स और लखनऊ फालकन्स के बीच भिड़ंत हुई। प्रियम गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कानपुर को बुलाया।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपरस्पोर्ट्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं ररह। पावरप्ले में ही टीम ने अपनी चार विकेट गंवा दी। ओशो सोहन चार रन और आदर्श सिंह छह रन बनाकर आउट हुए।
  • शौर्य सिंह बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। जहां एक तरफ विकेट गिरने का सिलसिला शुरू था, वहीं दूसरी ओर कप्तान समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने दारोमदार अपने कंधों पर लिया और गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी।

51 गेंदों में बनाए 89 रन

  • उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन कुटें। वह उन्होंने 51 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। उनकी इस कप्तानी और जुझारू पारी की मदद से कानपुर सुपरस्टार्स ने 157 रन का टारगेट सेट किया।
  • जवाब में लखनऊ फाल्कंस 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना पाई और 3 से रन से मुकाबला हार गई। कानपुर की जीत के हीरो समीर रिजवी रहे।
  • इसके चलते समीर रिजवी मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द खिताब से नवाजा गया। वहीं, अपनी इस पारी की वजह से वह सुर्खियों में बने हुए हैं।

CSK के लिए किया था फ्लॉप प्रदर्शन

  • बता दें कि समीर रिजवी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। आठ मैच की पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 51 रन ही निकले थे। इस फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
  • आईपीएल 2024 ऑक्शन में समीर रिजवी को खिरदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स के बीच लंबी जंग चली थी। हालांकि, अंत में सीएसके ने 8.4 करोड़ रुपए खरीदकर अपने खेमे में शामिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, RCB के इन 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

यह भी पढ़ें: आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान, रोहित-सूर्या नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी