CSK के 6 विदेशी खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, धोनी ने इन प्लेयर्स पर 2026 के लिए भी जताया भरोसा

Published - 22 Aug 2025, 03:05 PM | Updated - 22 Aug 2025, 03:41 PM

CSK के 6 विदेशी खिलाड़ियों कीम आई सामने, धोनी ने इन प्लेयर्स पर 2026 के लिए भी जताया भरोसा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 5 खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इस दौरान उसने 14 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 4 जीते और 10 मुकाबलों में शर्मनाक हार मिली.

इस खराब प्रदर्शन के चलते चेन्नई की टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे फिसड्डी रही. वहीं आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले खिलाड़ियों की छटनी होना तय है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि फ्रेंचाइजी ने भारतीय नहीं बल्कि 6 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

IPL 2026 से पहले CSK की रिटेंशन लिस्ट आई सामने

आईपीएल 2026 (IPL 2026) की तैयारिया जोरों पर है. 19वेें सीजन से पहले आईपीएल की सभी 10 टीमों में ऑक्शन से पहले हलचल देखने को मिल रही है. इस साल दिसंबर में ऑक्शन होना है. उससे पहले आईपीएल टीमें बीसीसीआई को अपनी रिटेंसन लिस्ट सौंप सकती है. उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से बड़ी खबर निकलकर सामने आई.

रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी ने 6 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने का मन बना लिया है. जिन्होंने साल 2025 में चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से फ्रेंचाइडियों ने इन 6 प्लेयर्स पर भरोजा जताते हुए रिटेन करने का फैसला किया है.

टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान का बोर्ड ने किया ऐलान, CSK के इस नैसिखिया बल्लेबाज को सौंपी कमान

इन 6 विदेशी प्लेयर्स को किया जा सकता है रिटेन

  • नूर अहमद : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अफगानिस्तान के युवा लेग-ब्रेक स्पिनर नूर अहमद को राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का उपयोग करने के बाद ₹10 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए.
  • मथीशा पथिराना : चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के लिए मथीशा पथिराना को ₹13 करोड़ में रिटेन किया. पथिराना डेथ ओवर्स में अपनी किफायती बॉलिंग और खतरनाक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले साल 13 विकेट अपने नाम किए थे. आगामी सीजन के लिए भी फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती है.
  • डेवाल्ड ब्रेविस : साउथ अफ्रीका युवा विकेटकीपर बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे. लेकिन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने का मौका मिला. सीएसके ने गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें ₹2.2 करोड़ का रिप्लेसमेंट खिलाड़ी टीम में शामिल किया. इस दौरान ब्रेविस 6 मैचों में 180 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए.
  • सैम कुरेन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदाबज सैम कुरेन को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में CSK ने ₹2.4 करोड़ में खरीदा गया. जबकि उनका बेस प्राइस ₹2 करोड़ था.सैम कुरेन के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने 5 मैचों में 114 रन बनाए जबकि 1 विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि, अपने इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. वह इससे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं.
  • रचिन रवीन्द्र : न्यूजीलैड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज CSK ने RTM (Right to Match) कार्ड का उपयोग करते हुए Rachin Ravindra को ₹4 करोड़ में टीम में शामिल किया था. उनका बेस प्राइस ₹1.50 करोड़ था. उन्होंने धोनी की कप्तानी में 8 मैचों खेले. इस दौरान 191 रन बनाए. जिसमें नाबाद 65* रनों की पारी भी देखने को मिली.
  • नाथन एलिस : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) छठे खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के 33 वर्षीय तेज गेंदबाद को रिटेन करने कर सकती है. CSK ने Nathan Ellis को ₹2 करोड़ में ऑक्शन में खरीदा था. हालांकि उन्हें आईपीएल 2025 में सिर्फ 1 मैच खेलने का ही मौका मिला. जिसमें वह 1 विकेट लेने में सफल रहे.

चेन्नई सुपर किंग्स (IPL 2025) का पूरा स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद

यह भी पढ़े: IPL 2026 से पहले CSK में हुई खूंखार बल्लेबाज की एंट्री, दोगुनी हुई टीम की ताकत

Tagged:

team india MS Dhoni CHENNAI SUPER KINGS (CSK) csk IPL 2026
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

CSK ने अब तक 5 बार IPL ट्रॉफी उठाई

धोनी 2008 से लेकर 2025 तक (लगभग 15+ साल) CSK की कप्तानी कर रहे हैं