CSK का जलवा बरकरार! इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 6 खिलाड़ियों की एंट्री, कुछ ऐसी 14 सदस्यीय टीम

Published - 13 Oct 2025, 02:28 PM | Updated - 13 Oct 2025, 02:29 PM

CSK

CSK: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार टीम में कई बड़े नाम वापसी कर रहे हैं, तो कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि यह सीरीज़ टीम की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम होगी, खासकर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए। इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के छह खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?

सीरीज में CSK के 6 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के क्रमशः मिशेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मैट हेनरी, डेवोन कॉनवे और काइल जैमीसन से जुड़े छह खिलाड़ी शामिल हैं । कॉनवे 2022 से CSK के लिए खेल रहे हैं और 2023 की खिताबी जीत में अहम रहे। मिचेल और रचिन रवींद्र को फ्रेंचाइज़ी ने 2024 में शामिल किया था, जबकि सैंटनर 2019 में टीम का हिस्सा थे ।

जैमीसन 2023 में CSK से जुड़े थे लेकिन चोट के कारण उस सीजन से बाहर हो गए थे। वहीं मैट हेनरी को हाल ही में 2025 सीज़न के लिए टीम में शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने CSK की मजबूत पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कायम रखा है।

कप्तान सैंटनर और रचिन की हुई टीम में वापसी

न्यूज़ीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान मिशेल सैंटनर और स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं। सैंटनर हाल ही में पेट की सर्जरी से उबरे हैं और अब एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। वहीं, रवींद्र को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज़ में चेहरे पर चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें बाहर रहना पड़ा।

दोनों खिलाड़ियों की वापसी से टीम को संतुलन और गहराई मिलेगी। सैंटनर जहां बाएं हाथ के स्पिनर और भरोसेमंद टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में शनिवार से शुरू हो रही सीरीज़ में सैंटनर ही टीम की अगुवाई करेंगे। कोच रॉब वाल्टर ने कहा,

“मिच का वापस आना शानदार है। वह न केवल हमारे कप्तान हैं बल्कि दुनिया के बेहतरीन सफेद गेंद स्पिनरों में से एक हैं। रचिन भी इस सीरीज़ के लिए बेहद उत्साहित हैं और उनकी वापसी टीम के लिए बड़ी राहत है।”

केन विलियमसन और बेन सियर्स को नहीं मिली जगह

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे। हाल ही में उन्हें एक छोटी मेडिकल समस्या हुई थी और वे फिलहाल रिकवरी मोड में हैं। टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि वह अगले महीने से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वापसी करेंगे, जो 26 अक्टूबर से उनके गृहनगर तौरंगा में शुरू होगी।

इसी तरह, तेज़ गेंदबाज बेन सियर्स भी चोटिल होने के कारण इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, और एमआरआई स्कैन में तीन से चार हफ्तों के रिकवरी समय की पुष्टि हुई है।

वाल्टर ने कहा, “बेन को पिछले मंगलवार को गेंदबाजी करते समय थोड़ी तकलीफ हुई थी। उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर हमने उन्हें आराम देने का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि वे जल्द वापसी करेंगे।”

जिमी नीशम और बॉलिंग यूनिट पर नज़र

इस सीरीज़ के लिए जिमी नीशम को एक बार फिर टीम में जगह दी गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का भरोसा जीता। नीशम के साथ तेज गेंदबाजों में जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी और काइल जैमीसन शामिल हैं।

स्पिन विभाग की बात करें तो कप्तान सैंटनर के साथ माइकल ब्रेसवेल भी टीम में लौट आए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार ईश सोढ़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी टिम सीफर्ट के कंधों पर होगी, जबकि बल्लेबाजी क्रम में डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल जैसे भरोसेमंद नाम हैं। ये दोनों खिलाड़ी हाल के महीनों में न्यूजीलैंड के सबसे स्थिर प्रदर्शन करने वालों में रहे हैं और टीम की बैटिंग रीढ़ साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ की शुरुआत 18 अक्टूबर से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होगी। दूसरा मैच 20 अक्टूबर को वहीं खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 23 अक्टूबर को एडन पार्क, ऑकलैंड में होगा। यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को मजबूती मिलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 टीम कुछ इस प्रकार हैं :

मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर)

ये भी पढ़े : विजय के जश्न में दौड़ी शोक की लहर, ओवर डालते वक्त हार्ट अटैक से भारत के उभरते गेंदबाज की हुई दर्दनाक मौत

Tagged:

csk NZ vs ENG cricket news NZ Cricket

न्यूज़ीलैंड की टी20 टीम की कप्तानी मिशेल सैंटनर करेंगे।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ की शुरुआत 18 अक्टूबर 2025 से होगी। पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा, जबकि दूसरा 20 अक्टूबर और तीसरा 23 अक्टूबर को होगा।