6,6,6,6,6,6,6.... CSK के आयुष महात्रे की सैयद मुश्ताक में बावली पारी, ठोके कुल 232 रन, 14 चौके 19 छक्कों की बारिश

Published - 01 Dec 2025, 12:55 PM | Updated - 01 Dec 2025, 12:58 PM

Ayush Mahatre

Ayush Mahatre: रांची में विराट कोहली के शतक की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि लखनऊ से एक और धमाका देशभर के क्रिकेट फैंस को उत्साहित कर गया। महज 18 साल की उम्र में आयुष म्हात्रे (Ayush Mahatre) ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में ऐसा प्रदर्शन किया जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

इस युवा बल्लेबाज़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 14 चौके 19 छक्कों की बारिश करते हुए 232 रन बनाए। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

232 रन की बरसात में गूंजे 14 चौके और 19 छक्के

आयुष म्हात्रे (Ayush Mahatre) इस टूर्नामेंट में एक अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। विदर्भ के खिलाफ नाबाद शतक लगाने के बाद उन्होंने आंध्र के गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा और मात्र 59 गेंदों पर नाबाद 104 रन जड़ डाले। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और नौ छक्के लगाए, यानी हर कुछ गेंदों बाद गेंद स्टेडियम से बाहर जाती हुई नजर आई।

पिछले दो मैचों में ही उन्होंने 214 रन बना दिए हैं और खास बात यह है कि इस दौरान वे एक बार भी आउट नहीं हुए। तीन मैचों में 232 रन के साथ वह अभी टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

मुंबई की बड़ी जीत में म्हात्रे का तूफानी योगदान

आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए, लेकिन यह लक्ष्य मुंबई के बल्लेबाजों के आगे बहुत छोटा साबित हुआ। अजिंक्य रहाणे के जल्दी आउट होने के बाद आयुष म्हात्रे (Ayush Mahatre) मैदान पर उतरे और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। हर ओवर में उनके शॉट्स मुंबई के डगआउट को उत्साहित करते रहे।

सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर उन्होंने लक्ष्य को 28 गेंद पहले ही हासिल करा दिया। इस जीत में म्हात्रे की पारी निर्णायक साबित हुई, जिसमें उनके हर छक्के ने मैच को मुंबई के पक्ष में मोड़ दिया।

गेंदबाजी और टीम संयोजन में भी दिखा मुंबई का दम

जहां म्हात्रे (Ayush Mahatre) की पारी ने बल्लेबाजी में मुंबई को मजबूत बनाया, वहीं तुषार देशपांडे ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उनकी लाइन और लेंथ इतनी प्रभावशाली रही कि आंध्र की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ ही नहीं सकी।

बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव का साथ भी अहम रहा, जिन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने मिलकर यह जीत ओवरों से पहले ही तय कर दी।

Ayush Mahatre का टी20 करियर

18 वर्षीय आयुष म्हात्रे (Ayush Mahatre) का अब तक का टी20 करियर भी बेहद प्रभावशाली रहा है। वे अब तक 10 मैचों में 450 से अधिक रन बना चुके हैं, जिनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। IPL 2025 में CSK के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार 188.97 स्ट्राइक रेट और 34.28 की औसत से 240 रन बनाए थे।

उनकी बल्लेबाजी में निडरता, शॉट चयन की सटीकता और बड़े शॉट खेलने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। मौजूदा प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ा सितारा मिलने वाला है।

ये भी पढ़े : रांची ODI खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर रायपुर वनडे से दिखा रहे बाहर का रास्ता

Tagged:

cricket news MUMBAI SMAT 2025 Ayush Mahatre
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

उन्होंने 14 चौकों और 19 छक्कों की मदद से कुल 232 रन बनाए और लगातार दूसरा शतक जड़ा।

उन्होंने 10 टी20 मैचों में 450+ रन बनाए हैं और IPL 2025 में CSK के लिए 240 रन बनाकर प्रभावित किया है।