आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर सीएकसके के कप्तान एमएस धोनी ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान केएल राहुल की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम ने 4 विकेट महज 7 ओवर के अंदर गंवा दिए थे. इस मैच में 8 विकेट के नुकसान पर पंजाब ने सीएसके (CSK) को 107 रन का लक्ष्य दिया था.
पंजाब के लिए बेहद खराब रही शुरूआत
पारी की शुरूआत करने उतरी पंजाब की टीम को पहला झटका सीएसके (CSK) के गेंदबाज दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में ओपनर मयंक अग्रवाल के तौर पर दिया. पहले मैच में फ्लॉप रहे अग्रवाल इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके और दीपक चाहर की गेंद पर बुरी तरह से बोल्ड हो गए.
अग्रवाल के पवेलियन लौटते ही क्रिस गेल, कप्तान केएल राहुल का साथ देने उतरे. राहुल के साथ बल्लेबाजी करते हुए गेल ने कुल बेहतरीन शॉट्स खेले. लेकिन, तीसरे ही ओवर में पंजाब को दूसरा बड़ा झटका चाहर की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने कप्तान के रूप में दिया.
शाहरूख खान की 47 रन की पारी के बदौलत टीम ने चेन्नई को दिया था 107 रन का लक्ष्य
केएल राहुल तीसरे ही ओवर में 5 रन बनाकर रनआउट हो गए. उनका ये विकेट टीम के लिए बेहद बुरा साबित हुआ. इसके बाद पंजाब को लगातार एक के बाद एक 5 बड़े झटके लगे. पहले मैच में 64 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए.
पंजाब की तरफ शाहरूख खान ने टीम के स्कोर को संभाला और शानदार बल्लेबाजी की. शाहरूख उस दौरान बल्लेबाजी करने उतरे जब टीन शीर्ष 5 विकेट गंवा चुकी थी. इस मैच में 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर 47 रन बनाए. हालांकि डेथ ओवर में सैम करन की गेंद पर वो जडेजा को कैच दे बैठे. शाहरूख की 47 रन की पारी की बदौलत टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए.
अच्छी रही चेन्नई की शुरूआत
106 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ मिली पहली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए अच्छी शुरूआत की. लेकिन, ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच देकर बैठे. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस का साथ देने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मोइन अली उतरे. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी हुई.
लेकिन, मैच जिताने से पहले ही मोईन अली 31 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर 14वें ओवर में रैना 8 रन बनाकर आउट हो गए. 5वें नंबर पर रायडू भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि एस करन के साथ मिलकर डु प्लेसिस (36) ने चेन्नई को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई.