30 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के पीछे भागेगी CSK, ऑक्शन से पहले एमएस धोनी ने बना ली रणनीति

Published - 16 Nov 2024, 10:17 AM

CSK IPL 2025 MEga Auction

CSK: साउदी अरब में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में एक हफ्ता बचा है। 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में नीलामी का तड़का लगेगा। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी रणनीतियां बनाना शुरू कर दी है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए बड़ी चाल चली है। रिपोर्ट है कि मेगा ऑक्शन में सीएसके इस क्रिकेटर को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने चली बड़ी चाल

24 और 25 नवंबर को साउदी अरब का जेद्दा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की मेजबानी करने वाला है। इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर जैसे कई धाकड़ खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। हालांकि, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 वर्षीय खिलाड़ी में रुचि दिखाई है। दरअसल, कुछ दिन पहले सीएसके की टैलेंट स्कॉट टीम ने मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को से बातचीत की और उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया। इस बात का खुलासा खुद युवा खिलाड़ी ने किया है।

खुद खिलाड़ी ने दी जानकारी

हाल ही में आयुष म्हात्रे ने आईएएनएस के साथ हुए एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टैलेंट स्कॉट टीम से उनको ट्रायल के लिए कॉल आया था। उन्होंने बताया,

“हां, मुझे कुछ दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टैलेंट स्कॉट टीम से ट्रायल के लिए कॉल आया था. मुझे लगता है कि मैं ट्रायल के लिए जाऊंगा, लेकिन अभी मेरा ध्यान रेड-बॉल क्रिकेट पर है. चूंकि यह रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले हाफ का आखिरी मैच है, इसलिए मैं इसे अच्छे नोट पर खत्म करना चाहता हूं.”

एमएस धोनी के साथ खेलने का है सपना

आयुष म्हात्रे ने बताया कि उनका सपना एमएस धोनी के साथ खेलने का है। उन्होंने कहा कि,

“मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे नीलामी में चुना जाएगा, लेकिन हां, अगर मुझे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है, तो मैं फ्रेंचाइजी के लिए बेहतर करने की कोशिश करूंगा. महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलना हर युवा का सपना होता है और यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा होगा. मैं उनसे अभी तक नहीं मिला हूं, लेकिन देखते हैं क्या होता है.”

घरेलू क्रिकेट में मचाया है धमाल

आयुष म्हात्रे का रणजी ट्रॉफी 2024 में बल्ला जमकर गरजा है। मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली। उन्होंने सात मुकाबलों की 11 पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक के बूते 441 रन बना लिए हैं। आईपीएल 2025 में अपने ओपनर की कमी पूरी करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स आयुष म्हात्रे पर दांव खेल सकती है। वह अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से CSK को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: 400 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज करेगा रोहित शर्मा को रिप्लेस, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से 10 दिन पहले अचानक लिया गया फैसला

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पहले 2 टेस्ट से बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नई टीम का ऐलान, बुमराह कप्तान तो ये फ्लॉप खिलाड़ी उपकप्तान

Tagged:

MS Dhoni CHENNAI SUPER KINGS (CSK) csk IPL 2025 IPL 2025 Auction