"मुझे काफी खुशी मिलती है...", 3 विकेट लेकर चेन्नई में छाए रवींद्र जडेजा, मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दिया ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 29वें मुकाबले में में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने की और गेंदबाजी करते हुए SRH के बल्लेबजों पर पूरी तरह से लगाम लगाए रखी. उन्होंने इस मैच में 3 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस दौरान जड्डू ने अपनी किफायती गेंदबाजी के प्लानिंग के बारे में बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

रवींद्र जडेजा ने MOM जीतने के बाद दिया बड़ा बयान

No description available.

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindera Jadeja) किसी मैच में अपना बेस्ट देने से नहीं चूकते हैं. जड्डू की एक खास बात यह कि वह बॉलिग और बैटिंग अच्छा प्रदर्शन करने नहीं चूकते है. ऐसे बहुत कम ही मौके है जब उन्होंने अपना बेस्ट नहीं दिया होगा. इसलिए उन्हें चेन्नई की टीम का अहम हिस्सा माना जाता है. इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम की कमर तोड़ कर रख दी. जडेजा ने अपने किफायती गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा,

"चेन्नई आकर विकेट देखकर मुझे काफी खुशी मिलती है. आप जानते हैं कि यह घूमने वाला है. मेरे दिमाग में था कि मैं बहुत ज्यादा फुल बॉल न करूं. विकेट टू विकेट रखना महत्वपूर्ण है. सीएसके के प्रशंसक हमेशा हमारा समर्थन करते हैं, चाहे हम जीतें या हारें.''

जडेजा आईपीएल के है कंजूस गेंदबाज

CSK Captain Ravindra Jadeja Creates Unwanted Record In IPL 2022 CSK Captain Ravindra Jadeja Creates Unwanted Record In IPL 2022

चेन्नई की टीम का बैटिंग लाइनअप काफी लंब है. जिसकी वजह से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कम ही मौको पर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ता है. लेकिन वह निरतंर प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं. यही कारण है कि वह आईपीएल में सबसे खिफायती गेंदबाजी करने के मामले में छठे स्थान पर हैं, जडेजा ने 6 मुकाबलो में 21 ओवर किए है.जिसनें 9 विकेट अपने नाम किए. दिलचस्प बात यह कि इस दौरान उनका बॉलिंग का औसत 15. 78 का जो टी20 जैसे प्रारूप में काफी मायने रखता है.

यह भी पढ़े: ये मेरे करियर का आखिरी…”, जीत के साथ ही एमएस धोनी ने फैंस को दिया बड़ा झटका, मायूस हुए करोड़ों दर्शक

ravindra jadeja रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja Latest Statement IPL 2023