मैच हाईलाइट्स: माही के गढ़ में जड्डू ने काटा बवाल, तो कॉनवे ने की चौके की बारिश, हैदराबाद को रौंदकर चेन्नई ने दर्ज की शानदार जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
मैच हाईलाइट्स: माही के गढ़ में जड्डू ने काटा बवाल, तो कॉनवे ने की चौके की बारिश, हैदराबाद को रौंदकर चेन्नई ने दर्ज की शानदार जीत

CSK vs SRH Match Highlights: आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर एडन मारक्रम एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। जो काफी ज्यादा असरदार साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरो में केवल 136 रन ही बना सकी। जवाब में 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने मुकाबले को 18.4 ओवर में ही खत्म किया। सीएसके ने इस मुकाबले में हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी।

CSK vs SRH Match Highlights: पावरप्ले में हैदराबाद की खराब शुरूआत

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की ओरपनिंग में बदलाव देखने को मिला। ओपनर खिलाड़ी मयंक अग्रवाल के स्थान पर ओपनिंग के लिए इस मैच में युवा बाये हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमान संभाली। हालांकि, हैरी ब्रूक इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और पारी के 5वें की दूसरी गेंद पर आकाश सिंह शिकार बन गए। ब्रूक 18 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटे। वहींं टीम का स्कोर पावरप्ले के दौरान काफी ज्यादा लॉ रहा था। सीएसके के गेंदबाज इस मैच में मेहमान टीम पर भारी पड़ते हुए नजर आए। पावरप्ले में हैदराबाद की टीम 1 विकेट के नुकसान पर केवल 45 ही रन बनासकी थी।

CSK vs SRH: राहुल त्रिपाठी ने पावरप्ले के बाद खोले हाथ

पावरप्ले में सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को गेंदबाजी के लिए लाया गया था। जहां उनके स्पेल के पहले ही ओवर में युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने उनकी सुताई कर दी। मोईन का स्वागत त्रिपाठी ने अंपायर के ऊपर से जबरदस्त छक्के के साथ किया। मोईन के इस ओवर में 10 रन आए। इसके बाद जडेजा के 8वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर अपने हाथ खोले।

उन्होंने पहली ही गेंद पर चौके के साथ उनका भी स्वागत वैसा किया। उनके ओवर में कुल 87 रन बटोरे। वहीं मोईन 9वें ओवर में एक बार फिर से गेंदबाजी करने के लिए लाया गया। उनके इस ओवर में 8 रन आए।

जडेजा ने लिया अभिषेक शर्मा का विकेट

रविंद्र जडेजा क्रीज पर खतरनाक रूख अपनाने की कोशिश में लगे हुए थे। 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी बीच उन्होंने जडे़जा के 10वें ओवर की पहले गेंद पर बड़ा प्रहार करनी की ठानी। लेकिन, मिड ऑन पर खड़े अजिंक्य रहाणे ने उनका आसान सा कैच लपका।

CSK vs SRH: राहुल त्रिपाठी हुए जडेजा का शिकार

राहुल खतरनाक मूड में लग रहे थे। वह लगातार बड़े-बड़े शॉट खेल रहे थे। लेकिन, कही-कही त्रिपाठी शॉट खेलते समय फंसते हुए भी नजर आ रहे थे। लेकिन, वह जडेजा की लेंग्थ गेंद को नहीं समझ पाए और अपना विकेट गवां बैठे। उनका विकेट पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर आया। उन्होंने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली।

2 ओवर में गिरे 2 लगातार विकेट

publive-image

2 विकेट गिरने के बाद कप्तान एडन मारक्रम और मध्यक्रम में आए मयंक अग्रवाल से एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन, वह विकेट के पीछे महीशा थीक्षाणा की के 13वें की 5वीं गेद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद अग्रवाल अपनी बेवकूफी स्टंप आउट हो गए। उनके विकेट में एमएस धोनी का बड़ा योगदान रहा। उनका विकेट 14वें ओवर 5वीं गेद पर रविंद्र जडेजा ने लिया।

CSK vs SRH: 15 ओवर में बने हैदराबाद के 100 रन

सनराइजर्स हैदराबाद की हालात इतनी खराब हो गई थी कि एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आ रहे थे। इसी बीच उन्होंने जैसे तैसे कर के पारी के 15 ओवर में 100 रन का आंकड़ा छुआ।

हैदराबाद ने बनाए 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 136 रन

VIDEO: सेकंड भर में सुपरमैन बने रूतुराज गायकवाड़, हवा में छलांग लगाकर पकड़ी ब्रूक की हैरतअंगेज कैच, तो धोनी भी हुए फैन

हैनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद टीम का स्कोर एक बड़े लक्ष्य की तरफ नहीं जा सका। उनके आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल सका। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का लक्ष्य रखा।

CSK vs SRH: गायकवाड और कॉन्वे की शानदार शुरूआत

पहले बल्लेबाजीकरने उतरे सीएसके की जोड़ी ने धमाकेदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में टीम के लिए 37 रन जोड़े।

कॉन्वे ने जड़े मार्को यान्सेन के छठवें ओवर में 23 रन

कप्तान मारक्रम ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज मार्को यान्सेन को पावरप्ले का आखिरी ओवर थमाया गया था। डिवोन कॉन्वे ने इस ओवर में .यान्सेन की जमकर सुताई कर दी। कॉन्वे ने उनके ओवर में 4 चौके और 1 छक्के की जड़ कर 23 रन बनाए।

CSK vs SRH: 10 ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर बनाए सीएसके ने 86 रन

सीएसके की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद विस्फोटक अंदाज में हुए। गायकवाड़ और कॉन्वे की जोड़ी ने मैदान के चारो तरफ छक्के चौको की बरसात कर दी । इसी कड़ी में दोनों सलामी बल्लेबाजो के बीच 10 ओवर में 86 रनों की तेज साझेदारी हुई।

गायकवाड़ हुए रन आउट

पारी का 11वां ओवर चल रहा था। गेंद की कमान उमरान मलिक के हाथ में थी। इस ओवर में उमरान रन नहीं बनाने दे रही थे। तभी ओवर की आखिरी गेदं पर कॉन्वे ने एक जोरदार शॉट जड़ा। जो सीधा उमरान मलिक की अंगलियों में लग कर नॉन स्ट्राइकर एंड की गिल्लियो में जा लगी और गायकवाड़ अपनी क्रीज छोड़ चुके थे। और वह 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके रूप में सीएसके को पहला झटका लगा।

CSK vs SRH: कॉन्वे ने जमाया सीजन 16 का तीसरा अर्धशतक

इसी ओवर में डिवोन कॉन्वे ने अपनी आईपीएल 2023 का तीसरा अर्धशतक जमाया। उनका यह अर्धशतक महज 36 गेंदो का सामना करने के बाद आया। उन्होंने गायकवाड़ के आउट होने के बाद पारी को तेजी से आगे बढ़ाना जारी रखा और बेहतरीन शॉट्स खेलते रहे।

सीएसके को लगा दूसरा झटका

गायकवाड़ के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन, वह इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके और 9 रन बनाकर मयंक मारकंडे का शिकार बने। उनका बेहतरीन कैच स्लिप में खड़े हुे कप्तान एडन मारक्रम ने लिया।

CSK vs SRH: इम्पैक्ट प्लेयर अंबाती रायडू हुए क्लीन बोल्ड

अंबाती रायडू इस सीजन में अभी तक किसी भी मुकाबले में अपनी असली रूप नहीं दिखा सके है। वह हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले ेमं बल्ले से रन बनाने में जूझते हुे दिखाई दिए। वह 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर 9 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए।

19वें ओवर में जीती सीएसके की टीम

सीएसके की टीम ने इस मुकाबले को 29 वें ओर की चोथी गेंद पर जीता। मोईन अली ने चौके के साथ मैच को खत्म किया। चेन्नई ने 7 विकेट से हैदराबाद को दी करारी शिकस्त।

एमएस धोनी एडन मारक्रम CSK vs SRH IPL 2023