IPL 2023: जीत के साथ ही CSK ने लगाई लंबी छलांग, तो प्वाइंट्स टेबल में SRH का हुआ बुरा हाल, जानिए बाकी टीमों का हाल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023: जीत के साथ ही CSK ने लगाई लंबी छलांग, तो प्वाइंट्स टेबल में SRH का हुआ बुरा हाल, जानिए बाकी टीमों का हाल

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के गढ़ चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके की टीम ने हैदराबाद को 7 विकेट से पटखनी दी। सीएसके का यह सीजन 16 बेहद शानदार जा रहा है। माही की अगुवाई में टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले है। जिसमें उन्हें 4 में जीत मिली है। वहीं इस जीत के साथ ही अंक तालिका में काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है। माही की इस जीत ने अंक तालिका (IPL 2023 Points Table) में उथल-पुथल मचा कर रखा दिया है। आईए जानते है अंक तालिका की स्थति के बारे में इस लेख के जरिए।

IPL 2023 Points Table: चेन्नई ने अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

publive-image

चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। जो कि काफी ज्यादा असरदार साबित हुआ। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 137 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शानदार शुरूआत हुई। दोनों सलामी बल्लेबाज डिवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 86 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई।

वह सीएसके ने इस मुकाबले को 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़े ही आसान तरीक से हासिल कर लिया। चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से कभी ना भूलने वाली मात दी। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम अंक तालिका में 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं उनका नेट रन रेट 0.355 का है। वहीं इतने ही अंक के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 0.709 रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है।

IPL 2023 Points Table में पिछड़ी हैदराबाद की टीम

publive-image

हैदराबाद की टीम का यह सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। इस सीजन में हैदराबाद ने अब तक कुल 6 मैच खेले है। जिसमें केवल 2 में ही जीत दर्ज कर सकी है। इसके अलावा उनका नेट रन रेट भी जीत का सबब बना हुआ। -0.94 रन रेट के साथ यह टीम नौवे पायदान पर खिसक गई है। इसके अलावा इस टीम के आगे के सभी मुकाबले करो या मरो के होने वाले है। वहीं पहले पायदान पर 8 अंक के साथ और 1.043 के बेहतरीन रन रेट के साथ राजस्थान रॉयल्स पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं चौथे पायदान पर 6 अंक के साथ गुजरात टाइटंस बनी हुई है। वहीं पांचवे पर बेंगलोर और छठवें पर मुंबई इंडियंस बनी हुई है।

MS Dhoni POINTS TABLE CSK vs SRH IPL 2023 IPL 2023 Points Table