New Update
CSK vs SRH Highlights: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 46 सीएसके बनाम एसआरएच के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सीएसके की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि डेरिल मिचेल ने भी बेहतरीन अर्धशतक जमाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका,जिसकी वजह से हैदराबाद को मुकाबला गंवाना पड़ा.
CSK vs SRH Highlights: सीएसके- 212/3
1 से 6 ओवर|| 50/1
- सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को औसतन शुरुआत दिलाई. हालांकि रहाणे ने सीएसके का साथ पावर प्ले में ही छोड़ दिया.
- भुवनेश्वर कुमार ने अजिंक्य रहाणे को 2.5 ओवर में 9 रनों पर चलता कर दिया. उनकी संघर्ष भरी पारी का अंत हो गया.
7 से 15 ओवर|| 148/2
- 13.3 ओवर में डेरिल मिचेल की अच्छी पारी का अंत हो गया. उन्होंने 32 गेंद में 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली और जयदेव उनादकट का शिकार बने.
- इसके बाद शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और टीम के लिए अहम योगदान दिया.
15 से 20 ओवर|| 212/3
- 17वें ओवर में शिवम दुबे और गायकवाड़ ने मिलकर टी नटराजन को अपना निशाना बनाया. दोनों ने मिलकर 17 रन जोड़ दिए.
- 19.2 ओवर में गायकवाड़ शतक से चूक गए. उन्होंने 54 गेंद में 98 रनों की धमाकेदार पारी खेली. टी नटाराजन ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया.
- शिवम दुबे ने नाबाद 20 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. जबकि एमएस धोनी ने भी 2 गेंद में नाबाद 5 रन बनाए.
CSK VS SRH Highlights: हैदराबाद-
1 से 6 ओवर|| एसआएच- 53/3
- एसआरएच की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे ट्रेविस हेड इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. वे 1.5 ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर 7 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए.
- पांडे ने अगली ही गेंद यानी 1.6 ओवर में अनमोलप्रीत सिंह को भी पवेलियन की राह दिखा दी. वे गोल्डेन डक का शिकार हुए.
- तुषारदेश पांडे ने कमाल कर दिया. उन्होंने अपने तीसरे विकेट के रूप में अभिषेक शर्मा को पवेलियन लौटाया. शर्मा 9 गेंद में 15 रन बनाकर 3.5 ओवर में आउट हुए.
7 से 15 ओवर|| एसआरएच- 109/5
- जडेजा ने एसआरएच को चौथा झटका दिया. इस बार नीतीश कुमार रेड्डी 8.5 ओवर में 15 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए.
- मथीशा पथिराणा ने 10.5 ओवर में एडेन मार्करम को आउट कर दिया. मार्करम ने 26 गेंद में 32 रनों की पारी खेली.
15 से 18.5 ओवर|| एसआरएच- 134/10
- मथीशा पथिराना ने खतकनाक फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया. क्लासेनव 15.5 ओवर में 21 गेंद में 20 रन बनाकर चलते बने.
- 16.2 ओवर में अब्दुल समद ने भी हैदराबाद का साथ छोड़ दिया. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने 19 रनों पर चलता किया.
- 17.3 ओर में पैट कमिंस भी आउट हो गए. उन्हें तुषार देश पांडे ने 5 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई.
- शाहबाज़ अहमद को मुस्ताफीज़ुर रहमान ने 18.2 ओवर में आउट किया. उन्होंने 5 गेंद में 7 रन बनाए.
- 18.2 ओवर में मुस्ताफीज़ुर रहमान ने जयदवे उनादकट को 1 रनों से आउट कर दिया और सीएसके ने 78 रनों से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: ‘जो कोहली कर सकते हैं वो कोई…..’ गौतम गंभीर ने विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़कर आप भी हो जाएंगे खुश