CSK vs SRH: हैदराबाद को अपने घर में रौंदने के लिए धोनी ने बनाया मास्टर प्लान, इस खतरनाक प्लेइंग XI के साथ खेलेंगे दांव

Published - 20 Apr 2023, 04:11 PM

CSK vs SRH: हैदराबाद को अपने घर में रौंदने के लिए धोनी ने बनाया मास्टर प्लान, इस खतरनाक प्लेइंग XI क...

CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 21 अप्रैल की शाम को सीजन का 29 वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई 5 मैचों में से 3 जीत चुकी है जबकि हैदराबाद ने अपने 5 मैचों में से 3 मैच जीते हैं. चेन्नई को उसके होम ग्राउंड पर हराना हैदराबाद के लिए बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है तो वहीं सीएसके भी हैदराबाद को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी. आईए देखते हैं चेन्नई हैदराबाद (CSK vs SRH) के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

ऋतुराज और कॉन्वे करेंगे पारी की शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे बतौर ओपनर काफी सफल रहे हैं. दाहिने और बाएं हाथे के ये दोनों बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं. गायकवाड़ 5 मैचों में 50 की औसत से 200 रन बना चुके हैंं उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन हैं. वहीं, कॉन्वे ने 5 मैचों में 36.20 की औसत से 183 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 83 रन रहा है. इन दोनों से हैदराबाद के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत की उम्मीद पंजाब करेगी.

सीएसके का मीडिल ऑर्डर है मजबूत

चेन्नई सुपरकिंग्स का मीडिल ऑर्डर इस सीजन में किसी भी दूसरी टीम से ज्यादा फॉर्म में नजर आ रही है. अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, एम एस धोनी ने पिछले 5 मैचों के दौरान छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. रायडू को चेन्नई इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उपयोग में लाती है. रहाणे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और 3 मैचों में 195.45 की स्ट्राइक रेट और 43 की औसत से 129 रन बना चुके हैं वहीं शिवम दूबे ने भी पिछले मैच में बैंगलोर के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी. हैदराबाद को ये बल्लेबाजी क्रम काफी सिरदर्दी दे सकता है.

गेंदबाजी में बदलाव नहीं

महेंद्र सिंह धोनी प्लेइंग XI में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं. हैदराबाद के खिलाफ भी वहीं गेंदबाज उतरेंगे जिन्होंने बैंगलोर के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी. गेंदबाजी में रविंंद्र जडेजा का साथ मथिशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महिश थिकसाना देंगे. जडेजा 5 मैचों में 6 तथा तुषार ने 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. आकाश सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में उपयोग किया जा सकता है.

हैदराबाद के खिलाफ सीएसके का संभावित प्लेइंग XI

ऋुतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, मोईन अली, एम एस धोनी (C/ WK), रविंंद्र जडेजा, मथिशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महिश थिकसाना

ये भी पढ़ें- VIDEO: टूटी कमर से बल्लेबाजी करते हुए फाफ ने जड़ा 100 मीटर का छक्का, तो गेंद को उड़ता देख लिविंगस्टोन का खुला रह गया मुंह

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 CSK vs SRH