CSKvsSRH, STAT REPORT: इस मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, ब्रावो ने जीरो पर आउट होकर भी बनाया इतिहास

Published - 13 Oct 2020, 07:09 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच खेला गया, मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया, मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। इसी के साथ मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से कुल 8 रिकॉर्ड बने।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से बनाए गए 8 रिकॉर्ड

1. चेन्नई ने इस मैच के दौरान सनराइजर्स के खिलाफ 11वीं जीत दर्ज की, इस मैच को लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच 15 आईपीएल मैच हुए, जिसमे से 4 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते, वहीं 11 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली।

2. चेन्नई के खिलाफ हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट में 5 मैच हारने वाली तीसरी टीम बनी, हैदराबाद के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स इस साल 5 मैच हार चुकी है।

3. मुकाबले में जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की यह टूर्नामेंट की 7वीं ऐसी टीम बनी है, जिसने टूर्नामेंट में कम से 3 मैच जीते हैं। अब सिर्फ किंग्स इलेवन पंजाब टीम ही टूर्नामेंट की ऐसी टीम है जो अब तक 3 जीत हासिल नहीं कर पाई।

4. इस मैच में केन विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक लगाया, मैच में केन विलियमसन ने 39 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली।

5. फाफ डू प्लेसिस आईपीएल करियर में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए, इससे पहले आईपीएल 2014 में वह 2 बार गोल्डन डक पर हुए थे।

6. इस सीजन पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को पहली बार पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, इस मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने जो 7 मैच खेले थे, उनमें टीम को पहले फील्डिंग करने का ही मौका मिला था।

7. ड्वेन ब्रावो इस मैच में ने इस मैच में 2 विकेट हासिल किये, जिसके साथ ही वह 150 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने। ड्वेन ब्रावो के आईपीएल में 152 विकेट हो गए हैं, इनसे पहले लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा और पीयूष चावला आईपीएल में 150 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं।

8. राशिद खान आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने, राशिद खान से पहले हार्दिक पांड्या इसी साल हिट विकेट हुए थे।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद