CSK vs RR: आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच के बीच रविवार को चेपॉक में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि, चेन्नई के नजरिए ये यह मैच करो या मरो वाला होगा.
चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. जबकि राजस्थान CSK को हराकर आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई करने वाली इस टूर्नामेंट की पहली टीम बन जाएगी. आइए इस मैच से पहले पिच और मौसम का मिजाज जान लेते हैं कहीं बारिश तो फैंस के अरमानों पर पानी फेर देगी?
चेन्नई में बारिश कर सकती है मजा किरकिरा
रविवार को चेपॉक में खेले जाने मुकाबले को लेकर निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) का मैच बारिश में धुल सकता है. क्योंकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित मैच पर बारिश का साया है. इस मैच में 20 फीसद बारिश होने संभाना जताई जा रही है. जबकि मैदान पर बादल भी छाए रहेंगे. वहीं अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
CSK vs RR: पिच रिपोर्ट
- आईपीएल के 17वें सीजन में फैंस को हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. बल्लेबाज दबाकर गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं. लखनऊ और चेपॉक पिच गेंदबाजों का कुटाई से बचाव करती थी. लेकिन, इस सीजन बल्लेबाजों ने यहां भी रहम नहीं दिखाया है.
- वहीं ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के मैच लिए चेपॉक का मैदान तैयार है.
- यहां कि पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं देखने को मिला. यहां भी बड़े स्कोर बने है. हालांकि गेंद पिच पर थोड़ा फंस कर आती है. जिसकी वजह से बल्लेबाजों को थोड़ा समझाकी दिखानी होगी.
किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी
- आईपीएल में चेन्नई और राजस्थान का कुल 28 बार आमना सामना हुआ है इन 28 मैचों में से चेन्नई ने 15 जीते हैं जबकि राजस्थान 13 मौकों पर विजयी रही. हार जीत में कोई ज्यादा अंतर है नहीं. दोनों टीमों की हालात एक जैसी है. लेकिन, इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ सकता है. यह अफने आप में बड़ा सवाल है.
- बता दें कि CSK अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी. यहां उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 70 में से 49 मैच जीते हैं. जबकि RR को चेपॉक में 8 में से 6 मैचों में शिकस्त मिली है. आंकड़ों का पलड़ा CSK की ओर झुकता दिख रहा है.
यह भी पढ़े: विराट कोहली का ये तेवर देख थर-थर कांपा पाकिस्तान, दिग्गज खिलाड़ियों में मची खलबली, बोले- “ऐसा रहा तो…”