CSK vs RR: 12 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मैच होगा। अपना-अपना पिछला मैच जीतकर आ रहीं इन दोनों टीमों के बीच दो अंक हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए लड़ाई होगी। शाम साढ़े सात बजे भिड़ंत शुरू होने से आधे घंटे पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको CSK ने जीता। इसके बाद एमएस धोनी ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
CSK vs RR: टॉस जीतकर चेन्नई ने चुनी गेंदबाज़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की 17वीं भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच ये मैच सीएसके के गढ़ चेपॉक में खेला जाएगा। क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय शानदार लय में चल रही हैं तो इस मैच में बराबरी की टक्कर देखने को मिलने वाली है। हालांकि, एमएस धोनी की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए आरआर को परास्त करने की कोशिश करेगी।
दूसरी ओर संजू सैमसन एंड कंपनी इस मैच को अपने नाम कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने की फिराक में होगी। वहीं, अब से कुछ ही देर में इस मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले टॉस का सिक्का उछला गया, जोकि चेन्नई सुपर किंग्स की झोली में जाकर गिरा। ऐसे में एमएस धोनी ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
यह भी पढ़ें: DC vs MI: दिल्ली-मुंबई में से किसके नाम होगी पहली जीत? जानिए पिच-मौसम समेत मैच से जुड़ी हर जानकारी
CSK vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स (एकादश): जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रवि अश्विन, कुलदीप सेन, युज़वेंद्र चहल, संदीप शर्मा
इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: रियान पराग, केएम आसिफ़, डोनावेन फ़रेरा, जो रूट, ऐडम ज़ैम्पा
चेन्नई सुपर किंग्स (एकादश): डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, सिसांडा मगाला, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, आकाश सिंह