CSKvsRR, STAT REPORT: मैच में बने कुल 9 रिकॉर्ड, हार के बावजूद धोनी ने किया बड़ा कारनामा

Published - 19 Oct 2020, 06:18 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन के साथ तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आमने-सामने थी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा 9 शानदार रिकॉर्ड बनाए गए।

मैच के दौरान बने कुल 9 शानदार रिकॉर्ड

1. राजस्थान रॉयल्स टीम की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह 9वीं जीत थी, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 14 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते और नौ मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली।

2. चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2020 की सातवीं हार थी, चेन्नई इस सीजन 7 मैच हारने वाली पहली टीम बनी।

3. राजस्थान रॉयल्स ने मैच के दौरान इस साल की चौथी जीत हासिल की, राजस्थान रॉयल्स इस सीजन चार मैच जीतने वाली पांचवी टीम बनी, इससे पहले दिल्ली-मुंबई, आरसीबी और केकेआर टूर्नामेंट में 4 मैच या उससे ज्यादा मैच जीत चुकी हैं।

4. महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का 200वां मैच खेला, इसी के साथ धोनी दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए जिसने आईपीएल में 200 मैच खेलने का कारनामा किया।

5. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 125 रन बनाए, आईपीएल 2020 की पहली पारी का सबसे कम स्कोर है।

6. चेन्नई सुपर किंग्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह दूसरा सबसे कम स्कोर है, इससे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स 10 विकेट पर 109 रन बनाई थी।

7. मैच के दौरान जोस बटलर ने अपने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक बनाया।

8. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने साल 2009 के बाद पहली बार किसी सीजन में तीन बार 30+ का स्कोर बनाया।

9. आईपीएल में एमएस धोनी

पहला मैच – जीता
50 वां मैच – जीता
100 वां मैच – जीता
150 वां मैच – जीता
200 वाँ मैच – हार

Tagged:

राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी