जीत के जोश में यह बड़ी गलती कर बैठे संजू सैमसन, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई बड़ी सजा

Published - 13 Apr 2023, 06:57 AM

जीत के जोश में यह बड़ी गलती कर बैठे संजू सैमसन, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई...

साल 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस बार भी आईपीएल 2023 की खिताबी जंग जीतने के लिए हुंकार भर चुकी है. बुधवार की रात खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में ही रौंद दिया. अपने घर पर सीएसके को हराना किसी भी टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन संजू सैमसन की सेना सीएसके को तीन रन से हराकार अंक तालिका में टॉप पर विराजमान हो चुकी है. लेकिन ये जीत संजू सैमसन (Sanju Samson) को काफी महंगी पड़ गई और आईपीएल के नियम के तहत उनपर लाखो रुपये का जुर्माना लागाया गया है.

देना होगा लाखों रुपये का जुर्माना

दरअसल राजस्थान (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन का इस मैच में आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट की तहत सोलो ओवर रेट के नियम को तोड़ने पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगया गया है. दरअसल इस मैच में राजस्थान रॉयलस ने अपनी गेंदबाजी काफी धीमी कर रही थी जिसका खामियाज़ा अब कप्तान संजू सैमसन चुकाएंगे. संजू सैमसन को 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा. हालांकि राजस्थान रॉयल्स की जीत के आगे ये रकम कुछ भी नहीं हैं.

फाफ को भी लग चुका है चूना

गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) वाहिद एक ऐसे कप्तान नहीं हैं जिनके उपर सोलो ओवर नियम के तहत जुर्माना लगया गया हो. इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर भी जुर्माना लग चुका है. हर साल आईपीएल में एक या दो मैच में सोलो ओवर नियम के तहत किसी न किसी कप्तान पर जुर्माना लग ही जाता है. बहराहल संजू को सीएसके को हराने की खुशी के आगे 12 लाख रुपये कुछ भी नहीं है. संजू सैमसन को ये जीत क्वालीफाई करने के लिए अहम साबित हो सकती है.

संजू का बढ़ रहा है प्रभाव

संजू सैमसम (Sanju Samson) अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित कर रहे हैं. संजू इस सीज़न चार मैच में तीन मुकाबले को अपने नाम कर चुके हैं और अंक तालिका में सबसे टॉप पर पहुंच गए हैं. साल 2022 में भी संजू सैमसन ने अपने दमपर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक का सफर तय कराया था. हालांकि उन्हें गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान इस बार भी खिताबी चैंपियन बनने की लिस्ट में आगे दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: WTC Final: विश्व चैंपियन बनने के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकते हैं रोहित शर्मा, श्रेयस को रिप्लेस करेगा ये बल्लेबाज

Tagged:

IPL 2023 bcci Sanju Samson rajasthan royals RR vs CSK