IPL 2021: लीग पर बरपा कोरोना का कहर, अब सीएसके और राजस्थान के बीच होने वाला मैच हुआ रद्द, ये है वजह

Published - 04 May 2021, 06:57 AM

CSK vs RR

आईपीएल 2021 (IPL 2021) पर कोरोना के संकट मंडराने लगे हैं. इस सीजन का 30वां मुकाबला आगे के लिए पहले से ही टाला जा चुका है. इस खबर से जहां फैंस को हाल ही में झटका लगा था, तो वहीं सीएसके और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) को लेकर एक और खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. कोरोना की बायो बबल में हुई एंट्री ने सभी फ्रेंचाजियों के बीच हड़कंप मचा दिया है.

कोरोना के बीच चेन्नई और राजस्थान को लेकर आई बड़ी खबर

CSK

दरअसल सोमवार को केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाले मैच को आगे के लिए टालने का फैसला लिया गया था. इसके पीछे की वजह वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. लेकिन, अब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले को भी री-शेड्यूल करने का फैसला लिया गया है.

खबरों के मुताबिक अब तक कुल 10 लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है. इनमें से केकेआर के 2 खिलाड़ी के साथ ही सीएसके (CSK) के 2 स्टाफ भी शामिल हैं. अपने कैंप के 2 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद चेन्नई के मैनेजमेंट ने 5 मई को होने वाले मुकाबले को आगे के लिए टालने का निर्णय लिया है. इसके बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपने ऑफिशियल इंटाग्राम के जरिए जानकारी दी है.

चेन्नई और राजस्थान के बीच होने वाला मुकाबले को आगे के लिए टाला गया

कोरोना की मार के चलते बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मुकाबले में चेन्नई ने न खेलने का फैसला लिया है. इस बारे में एक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी करते हुए ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने लिखा है कि,

"बुद्धवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच को दोबारा से रिशेड्यूल किया जाएगा. ये फैसला सीएसके की तरफ से आयोजकों को सूचित करने के बाद लिया गया है कि, पूरी टीम एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन हो रही है".

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

चेन्नई के अधिकारी ने बताई पूरी वजह

इसके अलावा सीएसके (CSK) के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से इस बारे में बातचीत करते हुए बताया है कि, हमारे बॉलिंग कोच बालाजी एसिम्प्टोमेटिक हैं और बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबित,

"जो भी उनके संपर्क में आया है वो 6 दिन के लिए क्वारंटीन है. इसलिए हम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगले मैच नहीं खेलेंगे. हमने इस बारे में बीसीसीआई से भी बात कर ली है. साथ ही उन्हें अपने हालातों से भी अवगत कराया है. ऐसे में वो अब दोनों टीम के बीच का ये मैच रिशेड्यूल करेंगे."

Tagged:

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स