150 KMPH की स्पीड वाले गेंदबाज को CSK के खिलाफ उतारेंगे संजू सैमसन, राजस्थान की प्लेइंग-XI में होगा बड़ा बदलाव

author-image
Lokesh Sharma
New Update
CSK vs RR RR playing XI: राजस्थान की टीम में होगी 150 KMPH वाले गेंदबाज की एंट्री, CSK के खिलाफ संजू सैमसन खेलेंगे दांव

CSK vs RR RR playing XI: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का परफॉर्मेंस पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन में काफी ज्यादा शानदार बीत रहा है। संजू की कप्तानी में रजवाड़ा टीम मैच दर मैच अंक तालिका में नई ऊचाईंयों पर पहुंच रही है। आर आर ने अब तक कुल तीन मुकाबले खेले है। जिसमें 2 मुकाबलो में शानदार जीत मिली है। इसके साथ ही पिछले मुकाबले में इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की धुरंधर टीम को 57 रनों के बड़े अंतराल से मात दी थी।

इस टीम के 2 जीत के साथ हौंसले बड़े ही होगे। हालांकि, 12 अप्रैल को संजू की टीम को माही एंड कम्पनी का सामना करना है। धोनी की चुनौती संजू ( CSK vs RR) के सामने काफी ज्यादा मुश्किल भरी होने वाली है। सीएसके की टीम का विजय रथ रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस टीम ने भी राजस्थान की तरह दो शानदार जीत दर्ज की है। जिसको देखते हुए संजू सैमसन अपनी बेस्ट प्लेंइग इलेवन के साथ ही मुकाबला खेलने के लिए चैन्नई के हॉमग्राउंड चैपॉक स्टेडियम पर उतरने वाले है। तो चलिए जानते है आर आर की प्लेइंग इलेवन (RR playing XI) के बारे में इस लेख के जरिए।

RR playing XI: ओपनिंग जोड़ी में बदलाव संभव नहीं

publive-image

CSK vs RR: इस टीम की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। जो अपनी धुआधार शुरूआत के लिए जाने जाती है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने आईपीएल के 16वें सीजन में धुआ उठा कर रखा हुआ है।इस जडोड़ी ने पिछले मुकाबले में पावरप्ले में आक्रामक और तेज शुरूआत दिलाई थी। ऐसे में बटलर और जायसवाल की जोड़ी एक बार फिर से मैदान के चारो तरफ अपने जलवे बिखेरते हुए दिखाई दे सकती है।

RR playing XI: पाडिक्कल की हो सकती है वापसी

publive-image

CSK vs RR: बायें हाथ के विस्पोचक बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल अपनी धुआधार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते है। लेकिन, वह इस सीजन के दो मैचो में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है। मानो उनका बल्ला इस सीजन में उनसे बिल्कुल ही रूठ सा गया है। हालांकि, इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल में एक शतक भी शामिल है। जिस दिन इस खिलाड़ी बल्ला चलता है उस दिन गेदंबाज अपनी लाईन और लेंग्थ दोनों ही तलाशने लगते है। ऐसे में संजू इस ताबतोड़ बल्लेबाज की टीम में वापसी करा सकते है। इसके साथ ही ध्रुव जुरेल को संजू इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

RR playing XI: होल्डर होंगे टीम से बाहर

publive-image

CSK vs RR: राजस्थान की गेंदबाजी लाईन काफी शानदार है। लेकिन, कैरेबियाई टीम के लंबे कद के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर अपनी गेंदबाजी से कमाल नहीं कर सके है। संजू ने उन्हें अभी तक तीन मुकाबलो में टीम में जगह दी है। लेकिन, वह अपनी धाकड़ गेंदबाजी से छाप नहीं छोड़ सके है। ऐसे में उनके स्थान पर टीम मैनेजमेंट होल्डर के ही हमवतन खिलाड़ी ओबेड मेकॉय को टीम में जगह दे सकते है। उनका पिछला सीजन बेहद शानदार रहा था। वह संजू के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते है।

CSK vs RR: RR playing XI

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ओबेड मेकॉय, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

संजू सैमसन एम एस धोनी RR Playing XI IPL 2023 CSK vs RR