जीत के बाद अंपायर के इस फैसले पर बुरी तरह भड़के आर अश्विन, सरेआम CSK का फेवर करने का लगाया गंभीर आरोप

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जीत के बाद अंपायर के इस फैसले पर बुरी तरह भड़के आर अश्विन, सरेआम CSK का फेवर करने का लगाया गंभीर आरोप

टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर में शुमार आर अश्विन (R Ashwin) अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया के गलियारों मे सुर्खियां बिखरेत रहते हैं. बीती रात खेले गए मुकाबले में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बल्ले के साथ साथ अपनी गेंद से भी काफी प्रभावित किया. उन्होंने सीएसके (CSK) के दो मुख्य बल्लेबाज़ो को भी आउट किया और अपने बल्ले से 30 रन भी बनाए. शानदार प्रदर्शन करने के लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. लेकिन अश्विन मैच के दौरान अंपायर पर जमकर भड़क गए और बाद में उन्होंने अंपायर पर अपना निशाना साधा.

अंपायर के फैसले पर नाखुश दिखे अश्विन

publive-imageआर अश्विन (R Ashwin) का मानाना है कि इस मैच में अंपयार ने बिना दोनो पक्षो की सहमती के साथ गेंद को बदल दिया और इस बात पर अश्विन भड़क उठे हैं. बताते चलें कि राजस्थान और चेन्नई के बीच मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. जहां पर दूसरी पारी के दौरान काफी ओस गिर रही थी. अंपायर ने बिना किसी सहमती के गेंद बदलने का फैसला दिया जिसके कारण आर अश्विन अंपायर के फैसले से नाखुश नज़र आए और उन्होंने अंपायर के फैसले का विरोध किया.

इससे बदल सकता हैं मैच का परिणाम- R Ashwin

publive-image

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने के बाद अश्विन ने कहा

"अंपायर के गेंद बदलने के नियस से मैच के परिणाम अच्छे और बुरे हो सकते हैं. इसलिए थोड़ संतुलन बनाने की आवश्यकता है, हमारी टीम गेंदबाज़ी कर रही थी, हमने अंपायर से गेंद बदलने के लिए नहीं कहा, लेकिन अंपायर ने गेंद को बदल दिया मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं. आप जो मर्जी वह करें लेकिन आपको एक सीमा तय करनी होगी".

अपने प्रदर्शन से खुश है अश्विन

publive-image

गौरतलब है कि सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले को राजस्थान ने 3 रन से जीत लिया था. आर अश्विन ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई और अपने गेम पर बात करते हुए अश्विन ने कहा

"मैं जिस प्रकार से बॉलिंग कर रहा हूं उसका पूरा मज़ा ले रहा हूं. मैं अपने खेल के बारे में अधिक नहीं सोच रहा हूं. मेरे जैसा तीनों फॉर्मेट में खेलने वाला गेंदबाज़ को अलग गति और अलग दिशा में गेंदबाज़ी करना होता है".

यह भी पढ़ें: CSK की हार देख कमेंट्री बॉक्स में जमकर नाचे आकाश चोपड़ा, मोईन के विकेट पर मनाया खास जश्न, वायरल हुआ VIDEO

r ashwin IPL 2023 CSK vs RR