CSK vs RR: पिछली जीत के बाद कुछ इस तरह हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

author-image
Sonam Gupta
New Update
CSK

आईपीएल 2021 का बारहवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत की तलाश में उतरेंगी। अब ऐसे में टीमें बदलाव करेंगी या नहीं? तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित ग्यारह खिलाड़ियों की टीम।

कैसा था पिछले मैच का प्रदर्शन

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पिछला मैच पंजाब किंग्स के साथ हुआ था। उस मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने पंजाब को 106 पर समेटकर अपनी ताकत दिखाई थी। अब तक चेन्नई ने दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत व हार का सामना किया है।

वहीं राजस्तान रॉयल्स की बात करें, तो नए-नवेले कप्तान संजू सैमसन की टीम ने भी एक मैच जीता व एक मैच हारा है। पिछले मैच में क्रिस मॉरिस टीम के लिए हीरो साबित हुए थे, तो वहीं उससे पहले पंजाब के साथ खेले गए पहले मैच में कप्तान सैमसन ने 119 रनों की पारी तो खेली थी, लेकिन राजस्थान जीत नहीं सकी थी।

ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव?

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमें अपनी सलामी बल्लेबाजी में बदलाव करेंगी या नहीं? इस सवाल के जवाब में कहा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स अपनी ओपनिंग जोड़ी रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के साथ मैदान पर उतर सकती है।

मगर दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकती है। मनन वोहरा की जगह प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि मनन वोहरा पिछले दो मैचों में अब तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके हैं।

ये हो सकती है CSK vs RR की संभावित इलेवन टीम

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स: रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।

एमएस धोनी राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021