करोड़ो दिलों पर राज करने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस बुधवार को खेल कए मुकाबले में ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि धोनी आखिरी गेंद पर छक्का जड़ मैच को अपने नाम कर लेंगे. लेकिन ऐसा नही हुआ है. राजस्थान रॉयल्स के घातक गेंदबाज़ संदीप शर्मा की स्टीक यॉर्कर के आगे उनका होलीकॉप्टर शॉट काम नहीं आ सका और चेन्नई को यह मुकाबला गवांना पड़ गया. धोनी अक्सर आखिरी बॉल पर छक्के मारकर जीतने का हुनर बाखूबी जानते हैं लेकिन उनके करियर में ऐसा तीन बार हुआ जब धोनी आख़िरी गेंद पर छक्का नहीं जड़ पाए और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पुणे सुपरजायंट (2016)
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 137 रन का छोटा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में पुणे की टीम 138 रन का पीछा करने उतरी. पुणे की ओर से जॉर्ज बेली और आर अश्विन ने अहम पारी खेला जॉर्ज बेली 40 गेंद में 34 रन बनाए जबकि अश्विन ने 25 गेंद में 29 रन की पारी खेली. जब टीम को 40 गेंद में 60 रन की दरकार थी तब एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रीज पर बल्लेबाज़ी करने आए .इसके बाद आखिरी की 3 गेंद पर पुणे को 12 रन चाहिए थे. माही अपने छक्के से मैच नही जीता सके और आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. आखिरी ओवर हैदराबाद के घातक गेंदबाज़ मुस्ताफिज़ुर रहमान गेंदबाज़ी कर रहे थें.
सीएसके बनाम आरसीबी (2019)
साल 2019 में सीएसके अपना मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेल रही थी. मैच में आरसीबी ने 7 विकेट खोकर 161 रन का टोटल लगा चुकी थी. जवाब में सीएसके की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने अपने विकेट जल्द ही गवां दिए. मुकाबला आखिरी ओवर तक गया. आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 26 रन की ज़रूरत थी. धोनी ने उमेश यादव की पांच गेंद पर तीन छक्के और 1 चौके जड़ दिए अब आखिरी गेंद मे 2 रन चाहिए था. लेकिन धोनी (MS Dhoni) आखिरी बॉल पर डॉट हो गए. वहीं 1 रन चुराने की कोशिश में नॉन स्ट्राइक पर खड़े शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए और आरसीबी ने 1 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स (2023)
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने 175 का बड़ा स्कोर बनाया. जिसके जवाब में सीएसके को आखिरी ओवर में 21 रन की दरकार थी. राजस्थान के कप्तान संजू सैससन ने संदीप शर्मा को गेंद थमाई. धोनी ने 2 गेंद में 14 रन बटोर लिए थे. हालांकि आखिरी गेंद में सीएसके को 5 रन चाहिए थे. लेकिन संदीप की स्टीक यॉर्कर ने मैच का पासा पलट दिया. राजस्थान ने 3 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. माही इस मैच में नाबाद रहे और उन्होंने 17 गेंद में 32 रन की पारी खेली.
यह भी पढे़ं: एक झटके में खत्म हुआ धोनी का फिनिशर चेहरा, अनसोल्ड खिलाड़ी के सामने आखिरी ओवर में रनों को तरसे माही, वायरल हुआ VIDEO