CSK vs RR: गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ अपना पहला मुकाबला गंवा देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार वापसी की है। बैक टू बैक दो मुकाबला अपने नाम कर चुकी इस टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने जा रहा है। 12 अप्रैल को चेन्नई के गढ़ चेपॉक के एम चिदंबरम मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। राजस्थान और चेन्नई इस समय शानदार लय में नजर आ रहीं हैं। दोनों ने ही अपना-अपना पिछला मुकाबला जीतकर मैदान पर उतरने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी जानकारी के बारे में.....
CSK vs RR: दो अंक के लिए होगी चेन्नई-राजस्थान के बीच भिड़ंत
12 अप्रैल को आईपीएल के 16वें सीजन का 17वां मुकाबला खेला जाएगा। दो-दो जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स चेपॉक के मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचने के लिए दो-दो अंक के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी। ये मैच जीतकर तालिका में पहला पायदान हासिल करने की कोशिश करेगी। फिलहाल सुपर किंग्स 3 मैचों में 2 जीत से मिले 4 अंक और +0.356 के नेट रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है तो वहीं पर आरआर की टीम अच्छे रन रेट और दो जीत के बदौलत टॉप-2 पर है।
CSK vs RR: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफल टीमों में से एक है। एमएस धोनी की अगुवाई में चार खिताब जीत चुकी इस टीम का आईपीएल इतिहास बेहद ही शानदार रहा है। हालांकि, आईपीएल 2022 सीएसके के लिए बुरे सपने की तरह था, जिसमें वह एक-एक जीत के लिए तरसती हुई नजर आई थी। लेकिन अब चेन्नई अपनी पुरानी धमाकेदार लय में नजर आ रही है। ऐसे में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के लिए सुपर किंग्स का सामना करना आसान नहीं होगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो 26 मुकाबलों में इनकी भिड़ंत हुई है। जिसमें से 15 मुकाबले येलो आर्मी के नाम रहे हैं, जबकि 11 राजस्थान ने जीत है।
CSK vs RR: पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल (CSK vs RR) के बीच मुकाबला MA Chidambaram Stadium की पिच पर खेला जाए। इस स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को शिकस्त देकर सीएसके ने अपनी जीत का खाता खोला था। वहीं, 38 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती थी।
लेकिन अब चेन्नई की विकेट पहले के मुकाबले बहुत ही धीमी हो गई है, जिसके चलते इस पिच पर स्पिनरों को विकेट से बहुत ही सहायता मिलती है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए। हालाकि, इस पिच परअच्छा खासा टर्न देखने को मिल सकता है। इसलिए बल्लेबाजों को स्पिनर्स को संभल कर खेलना होगा।
यह भी पढ़ें: राशिद-राहुल की जोड़ी ने आखिरी 5 मिनट में CSK से छीनी जीत, गुजरात ने धोनी की टीम को 5 विकेटों से रौंदा
CSK vs RR: मौसम का हाल
चेन्नई के मैदान पर होने वाले इस रोमांचक मैच (CSK vs RR ) से पहले फैंस के मन में मौसम को लेकर कई सवाल खड़े उठ रहे होंगे। ऐसे में हम अगर मौसम की बात करें तो इसमें बारिश का कोई डर नहीं है। हालांकि, Accuweather.com साइट के मुताबिक इस मैच दौरान 10 प्रतिशत वर्षा संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। नमी 63 प्रतिशत और हवा 21 प्रति किलोमीटर की रफ़्तार से चलेगी। गर्मी के चलते खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे उठा सकते हैं CSK vs RR का लुत्फ
CSK vs RR मैच की स्ट्रीमिंग की बात करें तो इस मुकाबले का लुत्फ़ फ़ैंस टीवी और फ़ोन में उठा सकते हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार हो रहा है जब टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। क्योंकि टीवी में इस मुकाबला को स्टार स्पोर्ट्स टेलिकास्ट करेगा। जबाकी फोन में यूजर्स ये मैच Jio Cinema ऐप में देख सकते हैं। इस एप में उपभोक्ता आईपीएल 2023 के मुकाबले फ्री में देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित-XI
RR संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जो रूट, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा.
CSK संभावित प्लेइंग 11: डेवॉन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, मिशेल सैंटनर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हांगरेकर.