"फैंस के मुंह पर करार तमाचा है...", जीत के बाद मैन ऑफ द मैच बने अश्विन के सिर चढ़कर बोला घमंड, दे दिया विवादित बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"फैंस के मुंह पर करार तमाचा है...", जीत के बाद मैन ऑफ द मैच बने अश्विन के सिर चढ़कर बोला घमंड, दे दिया विवादित बयान

आर अश्विन: चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2023 का 17 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के (CSK vs RR)  बीच खेला गया. आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई पर 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. राजस्थान की जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन. अश्विन ने मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से न सिर्फ राजस्थान को मैच जिताया बल्कि फिल्ड और टीवी पर मैच देख रहे करोड़ों दर्शकों का दिल भी जीत लिया. आईए देखते हैं प्लेयर ऑफ द मैच रहे आर अश्विन (R Ashwin) ने क्या कहा?

मैंने फैंस को हैरान कर दिया- आर अश्विन

publive-image

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा,

'मुझे लगता है मैंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को हैरान कर दिया. मैं अगर बल्लेबाजी में उपर क्रम में आता हूं तो फैंस को लगता है कि ये जल्दी में लिया गया फैसला है. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि टीम ने मुझे ये भूमिका दी है. संजू के आउट होने के बाद मुझे क्रीज पर रुकना था. मुझे सेट होने के लिए कुछ गेंदे चाहिए होती हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मेरा प्रदर्शन ठीक रहा था और मैं इस फॉर्मेट में भी गेंद सही लेंथ पर डालने में सक्षम हूँ. मैं पंजाब किंग्स के साथ सफल नहीं रहा इसका मतलब ये नहीं कि वहीं यहां भी होगा. सफलता या असफलता मेरी शर्तों पर होनी चाहिए.'  

आर अश्विन ने अपने इस बयान के जरिए फैंस पर इशारो ही इशारो में निशाना साधा है. उनका साफतौर पर कहना है कि ये पारी फैंस के मुंह पर करारा तमाचा है. जिसकी वजह से कई बार उनकी बल्लेबाजी पर यूजर्स सवाल उठा चुके हैं.

बल्ले के बाद गेंद से पलटा मैच

publive-image

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मैच के दौरान शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. बल्लेबाजी के दौरान पांचवें नंबर पर भेजे गए अश्विन ने 22 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौका लगाते हुए 30 रनों की पारी खेली तो चेन्नई की विस्फोटक बल्लेबाजी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 25 रन देते हुए 2 विकेट झटके.

ऐसा रहा मैच का हाल

publive-image

बात मैच की करें तो अपने होम ग्राउंड में धोनी ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी दी थी. राजस्थान ने जोस बटलर के 52, देवदत्त पड्डिकल के 38 तथा अश्विन और हेटमायर के 30-30 रन की बदौलत 8 विकेट पर 175 रन बनाए. चेन्नई आखिरी ओवरों में जडेजा और धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद 6 विकेट पर 172 रन बना पाई और मैच 3 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें- “वो पूरी तरह से हताश है…”, डेविड वार्नर की बल्लेबाजी पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान, बताया करियर का आखिरी स्टेज

r ashwin Ravichandran Ashwin IPL 2023 CSK vs RR