18 चौके-11 छक्के, चेन्नई के चक्रव्यूह में फंस गया राजस्थान, 180 मिनट बल्लेबाज हुए परेशान, जिंदा हुई CSK की उम्मीद

author-image
Alsaba Zaya
New Update
CSK vs RR Highlights: 18 चौके-11 छक्के, चेन्नई के चक्रव्यूह में फंस गया राजस्थान, 180 मिनट बल्लेबाज हुए परेशान, जिंदा हुई CSK की उम्मीद

CSK vs RR Highlights: आईपीएल 2024 में 12 मई को सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने औसतन बल्लेबाज़ी की. राजस्थान की ओर से रियान पराग के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. जिसके जवाब में सीएसके के बल्लेबाज़ों ने किश्तों में रन बनाए.  सीएसके ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

CSK vs RR Highlights: आरआर- 141/5

1 से 6 ओवर|| आरआर-42/0

  • राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ा की भूमिका में उतरे यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने औसतन शुरुआत दिलाई.
  • बटलर 17 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जायसवाल 19 गेंद में 24 रन बनाकर क्रीज पर जमे रहे.

CSK vs RR Highlights: 7 से 15 ओवर||आरआर-94/3

  • तेज़ गेंदबाज़ सीमरजीत सिंह ने राजस्थान को पहला झटका दिया. उन्होंने 6.2 ओवर में 21 गेंद में 42 रनों की पारी खेली.
  • आरआर को 8.1 ओवर में सिमरजीत ने दूसरा झटका दिया. इस बार उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर को अपना शिकार बनाया. बटलर ने 25 गेंद में 21 रनों की पारी खेली.
  • 11.1 ओवर में महिश थीक्षणा ने रियान पराग को जीवनदान दे दिया. उन्होंने आसानी भरा कैच छोड़ दिया.
  • संजू सैमसन का बल्ला इस मैच में नहीं चल सका. उन्होंने 14.2 ओवर में टीम का साथ छोड़ दिया. सीमरजीत सिंह ने उन्हें 15 रनों पर चलता किया.

15 से 20 ओवर|| आरआर-141/5

  • तुषार देशपांडे ने राजस्थान को चौथा झटका दिया. उन्होंने ध्रुव जुरेल को 19.1 ओवर में आउट किया. जुरेल ने 18 गेंद में 28 रन बनाए.
  • 19.2 ओवर में शुभम दुबे भी पहली ही गेंद पर गोल्डेन डक आउट हुए.
  • राजस्थान के लिए रियान पराग ने 47 रनों का योगदान दिया. जबकि अश्विन ने 1 गेंद में 1 रन बनाए.

CSK vs RR Highlights: सीएसके-145/5

1 से 6 ओवर|| सीएसके- 56/1

  • अनुभवी गेंदबाज़ आर अश्विन ने  सीएसके को पहला झटका दिया. अश्विन ने रचिन रवींद्र को 18 गेंद में 27 रनों पर पवेलियन लौटाया.
  • डेरिल मिचेल 10 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि गायकवाड़ ने 9 गेंद 8 गेंद में 6 रनों का नाबाद योगदान दिया.

7 से 15 ओवर|| सीएसके-116/4

  • युज़वेंद्र चहल ने डेरिल मिचेल को 7.5 ओवर में आउट कर पवेलियन लौटाया. उन्होंने 13 गेंद में 22 रन बनाए.
  • नांद्रे बर्गर ने सीएसके को तीसरा झटका दिया. उन्होंने 11.5 ओवर में मोईन अली को आउट किया. मोईन ने 13 गेंद में 22 रन बनाए.
  • आर अश्विन को दूसरी सफलता शिवम दुबे के रूप में मिली. दुबे 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर 11 गेंद में 18 रन बनाकर चलते बने.

15 से 18.2 ओवर|| सीएसके-145/5

  • 15.5 ओवर में रवींद्र जडेजा फील्डर को बाधा डालने की वजह से अंपाय द्वारा आउट दिए गए. उन्होंने 7 गेंद में 5 रन बनाए.
  • ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद कप्तानी पारी खेलते हुए सीएसके को 5 विकेट से जीत दिला दी. गायकवाड़ ने 41 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. वहीं समीर रिज़वी ने 8 गेंद में 15 रनों की पारी खेली और सीएसके को 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

RR vs CSK CSK vs RR IPL 2024 CSK vs RR Highlights